newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jailer First Day Collection Predication: पहले ही दिन छप्पर फाड़ कमाई करेगी रजनीकांत की फिल्म जेलर, एडवांस बुकिंग देख उड़ जाएंगे होश

Jailer First Day Collection Predication: फिल्म के क्रेज का सीधा असर फिल्म की एडवांस बुकिंग पर दिख रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म 14.18 करोड़ की प्री-बुकिंग करने में कामयाब रही है और ये आंकड़ा सिर्फ भारत का ही है

नई दिल्ली। इस हफ्ते एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली हैं। 11 अगस्त को सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर-2 और अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ओएमजी-2 रिलीज होने वाली है, लेकिन एक दिन पहले यानी आज 10 अगस्त को  थलाइवा रजनीकांत की फिल्म जेलर रिलीज हो गई है। थिएटर से लेकर सोशल मीडिया तक पर फैंस का फिल्म को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है। सिनेमाघरों के बाहर फैंस ढोल-नगाड़े बजाकर डांस कर रहे हैं, तो कोई थलाइवा के लुक में दिख रहा है। फिल्म को लेकर फैंस का रिस्पांस तो धमाकेदार है लेकिन फिल्म पहले दिन कितने करोड़ की कमाई कर सकती है, ये हम आपको बताएंगे।


फिल्म का बजट है 250

फिल्म का बजट 250 करोड़ है और फिल्म का गाना आह नुकावालिया काफी हिट रहा है। कहा ये भी जा रहा है कि इस फिल्म के लिए रजनीकांत ने 110 करोड़ रुपये वसूले हैं। इसी बीच कहा जा रहा है कि रजनीकांत को अपने लंबे गैप का फायदा मिल सकता है क्योंकि दो साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और फैंस एक्टर को पर्दे पर देखने के लिए बेताब है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sun Pictures (@sunpictures)


फिल्म के क्रेज का सीधा असर फिल्म की एडवांस बुकिंग पर दिख रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म 14.18 करोड़ की प्री-बुकिंग करने में कामयाब रही है और ये आंकड़ा सिर्फ भारत का ही है। सबसे ज्यादा टिकट्स तमिल वर्जन में बुक हुई हैं, जिसका कलेक्शन 12.82 करोड़ बताया जा रहा है, जबकि तेलुगू वर्जन में 1.35 करोड़ का कलेक्शन किया है।


पहले दिन कर सकती है छप्पर फाड़ कमाई

फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म पहले दिन कम से कम 40-45 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती हैं।  भारत में भी 12-14 करोड़ की टिकट्स बिक चुकी हैं, जबकि फिल्म विदेशों में भी बड़े पैमाने पर रिलीज की गई है। ये आंकड़ा सिर्फ एडवांस बुकिंग है, टिकट कॉर्नर का नहीं। गौरतलब है कि फिल्म के रिलीज को देखते हुए चेन्नई और बेंगलुरु के ऑफिस में छुट्टी कर दी गई है।