newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jesus Movie 1979: एक ऐसी मूवी जिसे देखने की इतनी मांग हुई कि उसे 1 हज़ार से भी ज्यादा भाषाओं में डब किया गया

Jessus Movie 1979: इस फिल्म को अधिकतर लोगों ने देखा है। तमाम भाषा में ये फिल्म डब की जा चुकी है। लोगों की पसंदीदा फिल्म में से एक है ये फिल्म जिसका नाम है “द जीसस फिल्म” द जीसस फिल्म 1979 में रिलीज़ हुई अमेरिकन फिल्म है इसी के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। फिल्में एंटरटेनमेंट का एक अहम साधन है। आप में से बहुत से लोग ओटीटी और सिनेमाघर में फिल्में देखना चाहते हैं। ओटीटी पर भी हर हफ्ते कई फिल्म और सीरीज रिलीज़ होती रहती है। जिसके अपने अपने दर्शक प्रशंसक होते हैं। यहां हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं जिसको तमाम दर्शकों ने देख लिया है और इसे आपको भी देखना चाहिए। ये फिल्म यूट्यूब पर देखने को फ्री में मिल जाएगी। जिसे आप यूट्यूब पर जाकर देख सकते हैं। इस फिल्म को अधिकतर लोगों ने देखा है। तमाम भाषा में ये फिल्म डब की जा चुकी है। लोगों की पसंदीदा फिल्म में से एक है ये फिल्म जिसका नाम है “द जीसस फिल्म” द जीसस फिल्म 1979 में रिलीज़ हुई अमेरिकन फिल्म है इसी के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

द जीसस फिल्म एक अमेरिकन फिल्म है जिसे 1979 में रिलीज़ किया गया। इस ड्रामा को पीटर साइक्स और जॉन क्रश ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में यीशु मसीह की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म में आपको वाइस नरेशन के द्वारा किरदारों की और घटनाओं की जानकारी होती रहती है। इस फिल्म की शूटिंग की बात करें तो फिल्म को इजराइल में शूट किया गया तो और फिल्म में करीब 6 मिलियन डॉलर की लागत लगी थी। इस फिल्म को बिना कास्ट को क्रेडिट दिए रिलीज़ किया गया है।

इस फिल्म के अंत में ये भी बताया गया है कि इसे बनाने के लिए गुड न्यूज़ बाइबल का इस्तेमाल किया गया था। इस फिल्म में आपको बाइबल की कहानी देखने को मिलती है। ये फिल्म सबसे अधिक बार देखी जाने वाली फिल्म की लिस्ट में शामिल होती है। इस फिल्म को जितने अधिक बार देखा गया है वहीं इस फिल्म का ट्रांसलेशन भी कई बार किया गया है और फिल्म को डब भी लगभग 1000 से ज्यादा बार किया गया है।

अगर आप जीसस पर बनी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आपको ये फिल्म यूट्यूब पर फ्री में देखने को मिल सकती है। जहां आप इस फिल्म को देख सकते हैं, जैसे कई दर्शकों को इस फिल्म ने अपना दीवाना बनाया है वैसे ही ये फिल्म देखने के बाद आप भी इस फिल्म के दीवाने हो सकते हैं। इस फिल्म की इतनी अधिक चर्चा है तभी इस फिल्म को इतने अधिक बार डब किया गया है।