नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। यूपी से बिहार तक में एक्ट्रेस की तगड़ी लोकप्रियता देखने को मिलती है। काजल की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को 5 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। काजल राघवानी अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अब इसी कड़ी में नए साल के पहले दिन काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को खास अंदाज में नए साल की बधाई दी है, तो चलिए बताते हैं क्या है इसमें खास!
View this post on Instagram
काजल राघवानी ने दी नयी साल की बधाई:
काजल ने नए साल में अपनी एक तस्वीर शेयर की है। डेनिम जींस और ब्लैक टॉप में एक्ट्रेस बाहें फैलाये अपनी छत पर खड़ी हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ”स्वागत है आपका 1/01/2025 प्यार, विश्वास और फिर एक नयी उम्मीद के साथ आगे बढ़ने के लिए और एक नए सफर के लिए मैं तैयार हूं..”
View this post on Instagram
आगे एक्ट्रेस लिखती हैं- ”नए साल के साथ नई उम्मीदें, नए विचार और हमारे जीवन को सर्वोत्तम बनाने के नए अवसर आते हैं। आप अपने जीवन में जो वास्तव में चाहते हैं उसे हासिल करने के लिए शक्ति और दृढ़ संकल्प की कामना करते हैं। मेरे प्यारे दोस्तों और परिवारजनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!”
वर्क फ्रंट की बात करें तो नए साल में 3 जनवरी को एक्ट्रेस की नई भोजपुरी फिल्म ”भौजी” का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और मंजुल ठाकुर हैं। फिल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं। इसके अलावा बात करें तो काजल राघवानी जल्द ही ”दुल्हन और दहेज़” और ”नौकर बीवी का” जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी।