newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kajal Raghwani: काजल राघवानी की जिंदगी में नए BFF की एंट्री, 20 दिनों में ही लगा लिया दिल

Kajal Raghwani’s New Best Friend: काजल की जिंदगी में एक नए बीएफएफ की एंट्री हुई है, जो उनकी जिंदगी का खास हिस्सा बन चुका है। सोशल मीडिया पर उस नए शख्स को लेकर सोशल  मीडिया पर कई तरह की बातें हो रही हैं

नई दिल्ली।भोजपुरी इंडस्ट्री के जानी-मानी एक्ट्रेस काजल राघवानी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया की भी बड़ी स्टार हैं। वो सोशल मीडिया पर जो भी करती हैं, वो वायरल हो ही जाता है। अब काजल की जिंदगी में एक नए बीएफएफ की एंट्री हुई है, जो उनकी जिंदगी का खास हिस्सा बन चुका है। सोशल मीडिया पर उस नए शख्स को लेकर सोशल  मीडिया पर कई तरह की बातें हो रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन है,जिससे काजल को हो गया सिर्फ 20 दिन में लगाव।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


काजल राघवानी को मिला बेस्ट BFF

काजल राघवानी ने सोशल मीडिया पर अपने बीएफएफ के साथ फोटो डाली है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। वो बीएफएफ और कोई नहीं बल्कि एक हष्ट-पुष्ट मुर्गा है। जिसके साथ कागल ने प्यारे-प्यारे पोज दिए हैं। काजल ने इसी मुर्गे से जुड़ा एक वीडियो भी डाला था, जिसमें वो मुर्गे को  पकड़ती दिखीं थी। अब एक्ट्रेस को उस पक्षी से लगाव हो गया है। फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन  में लिखा- मेरे दोस्त…. मैं तुम्हें याद करूंगी, धन्य रहो, दीर्घायु रहो, भगवान तुम्हें हमेशा स्वस्थ जीवन दे, घर पर भैया लोगों ने वादा किया है मुझसे कि इसके लिए पालेंगे, मरेंगे नहीं, 20 दिनों से घर पर है और अब लगाव हो गया है इस से। कागल का पक्षी प्रेम फोटोज में साफ देखने को मिल रहा है लेकिन यूजर्स एक मौका नहीं छोड़ते हैं मौज लेने का।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manjul Thakur (@manjulthakurofficial)


यूजर्स ने लिए मजे

एक यूजर ने लिखा- कितने किलो का है मुर्गा भाभी जी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- खाना मत बेचारे को। एक अन्य यूजर ने लिखा- लगता है आज घर पर पार्टी होने वाली है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- अभी नवरात्रि है छोड़ दो बेचारे को। पोस्ट के नीचे ऐसे तमाम फनी कमेंट्स आपको देखने को मिल जाएगा, जिससे आपका दिल खुश हो जाएगा। यूजर्स ने पोस्ट में भी हंसी खोज ली है, जबकि काजल राघवानी को नया दोस्त मिल गया है।