newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kangana Ranaut: अंडमान निकोबार के सेलुलर जेल पहुंची एक्ट्रेस कंगना रनौत, वीर सावरकर की काल कोठरी देख हुईं इमोशनल

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। वहीं मीडिया पर भी वह अक्सर सुर्खियों बटोर लेती हैं, वहीं हाल ही में नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत अंडमान निकोबार के सेलुलर जेल पहुंची थीं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। वहीं मीडिया पर भी वह अक्सर सुर्खियों बटोर लेती हैं, वहीं हाल ही में नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत अंडमान निकोबार के सेलुलर जेल पहुंची थीं। जहां उन्होंने काला पानी जेल स्थित वीर सावरकर जेल का भी दौरा किया। इसके बाद अभिनेत्री ने एक पोस्ट के जरिए अपना वहां का एक्सपीरियंस भी शेयर किया है।

kangana-ranaut

पोस्ट कर कंगना ने कही ये बात

सावरकर सेल की तस्वीरें शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, ‘किताबों में जो पढ़ाया जाता है वह सच्चा इतिहास नहीं है, बल्कि सच्चा इतिहास इन कोठरियों में ही है।’ अपनी इस यात्रा के दौरान कंगना रनौत उस सेल में भी पहुंची जहां वीर सावरकर को बंदी बनाया गया था।

तस्वीर के सामने किया कंगना ने किया ध्यान

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वीर सावरकर की तस्वीर के सामने कंगना ध्यान के मुद्रा में बैठी हुई हैं। इस जेल के बाउंड्री की तस्वीर भी कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Thalaivii (@kanganaranaut)

कंगना ने कही ये बात

इस सेल की तस्वीरें शेयर करते हुए कंगना ने कहा कि काला पानी जेल के दौरा करने के समय वह इतिहास को याद कर अंदर तक हिल गईं। उन्होंने कहा कि जब अमानवीयता चरम पर थी, तब वीर सावरकर ने आंखों में आंखें डालकर हर प्रतिरोध का दृढ़ता के साथ मुकाबला किया था।

कंगना ने याद किया इतिहास

कंगना ने इतिहास को याद कर कहा कि उस वक्त जब वीर सावरकर को इस जेल में रखा गया होगा तब यहां कितना ज्यादा डर का माहौल होगा. उन्होंने कहा कि समंदर के बीच उन्हें लोहे की जंजीर से बांधकर रखा गया था. अभिनेत्री ने अपने पोस्ट के अंत में लिखा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में आजादी की लड़ाई लड़ने वाले ऐसे वीर नायकों को मेरा कोटि-कोटि नमन।