newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आशा भोसले की लोगों से अपील, कहा ‘पीएम केयर्स फंड में योगदान करें’

इंडियन प्लेबैक सिंगर आशा भोसले ने अपने अंदाज में लोगो से अपील की। यह अपील पीएम केयर्स फंड में योगदान को ले कर की गई है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लोगो से जरूरतमंदों के लिए योगदान देने की अपील की है।

हमने अच्छा संगीत बनाना बंद कर दिया है : आशा भोंसले

नई दिल्ली। इंडियन प्लेबैक सिंगर आशा भोसले ने अपने अंदाज में लोगो से अपील की। यह अपील पीएम केयर्स फंड में योगदान को ले कर की गई है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लोगो से जरूरतमंदों के लिए योगदान देने की अपील की है।

Asha Bhosle

आशा भोसले ने कहा, ” क्या आप जानते है 100 रुपए में कितनी ताकत होती है। हम 130 करोड़ हिंदुस्तानी है और अगर हर एक नागरिक केवल 100 रुपए पीएम केयर्स फंड में जमा करेगा, तो वो 13 हजार करोड़ बन जाते हैं, अगर आप 100 रुपए से ज्यादा देना चाहे तो जरूर दें। ये पैसे करोना वायरस की लड़ाई में काम आएंगे।”

Asha Bhosle
इसके आगे उन्होंने लोगो के लिए कविता गाई, उसके बाद निवेदन कर कहा,” मैं आप लोगो से 100 रुपए का बलिदान नहीं मांग रही हूं, जीवनदान मांग रही हूं।”

Modi 3 April two

आपको बता दें कि बीते दिनों, वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से आर्थिक मदद की मांग की है। पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिए कहा कि देश के लोग पीएम केयर्स फंड में सहयोग राशि दें। पीएम ने कहा कि देश के अलग-अलग तबकों के लोग कोरोना के खिलाफ युद्ध में सहयोग करना चाहते हैं। वे अपने स्तर से कुछ न कुछ डोनेट करना चाहते हैं।