newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kapil Sharma: जब कपिल शर्मा ने डिलीवरी बॉय से कहा, “खाने से पहले भी काटना ही था, तो ये कोई बड़ी बात नहीं”

Kapil Sharma: कपिल शर्मा ने ज़्वीगाटो फिल्म के ट्रेलर लॉन्च दौरान बताया था कि कैसे उन्हें इस बात का यकीन ही नहीं था कि वो नंदिता दास के साथ काम करेंगे। वहीं डिलीवरी बॉय का किरदार निभाते हुए कपिल शर्मा ने सभी डिलीवरी बॉयज के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और उनसे जुड़ा एक किस्सा भी साझा किया है। यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

नई दिल्ली। कपिल शर्मा की ज़्वीगाटो फिल्म जल्द ही सिनेमाघर में रिलीज़ होने वाली है। काफी समय से उनकी इस फिल्म पर बात चल रही है और अब कपिल शर्मा अपनी फिल्म को लेकर आ रहे हैं। ज़्वीगाटो एक डिलीवरी बॉय की कहानी है। जो उस दर्द को बयान करती है। जो आजकल का प्रत्येक डिलीवरी बॉय महसूस करता है। 17 मार्च को ज़्वीगाटो रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म को फिल्ममेकर नंदिता दास ने बनाया है। नंदिता दास ने इससे पहले मंटो जैसी कमाल की फिल्म बनाई है। कपिल शर्मा ने ज़्वीगाटो फिल्म के ट्रेलर लॉन्च दौरान बताया था कि कैसे उन्हें इस बात का यकीन ही नहीं था कि वो नंदिता दास के साथ काम करेंगे। वहीं डिलीवरी बॉय का किरदार निभाते हुए कपिल शर्मा ने सभी डिलीवरी बॉयज के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और उनसे जुड़ा एक किस्सा भी साझा किया है। यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

कपिल शर्मा की फिल्म आपको एक डिलीवरी बॉय के प्रति संवेदना व्यक्त करना सिखाएगी ऐसा ट्रेलर देखकर लग रहा है। वहीं कपिल शर्मा ने इस फिल्म को करते हुए जब किरदार को महसूस किया तो उन्होंने डिलीवरी बॉयस पर पड़ने वाली पीड़ा भी महसूस की और उन्होंने हाल ही में मीडिया से इस बारे में एक किस्सा सुनाते हुए बात की।

कपिल ने बताया कि एक बार उन्होंने एक केक आर्डर किया जिसके बाद डिलीवरी बॉय वो केक लेकर आया, लेकिन जब वो केक लेकर आया तो बॉक्स झुका हुआ था। जिसके कारण केक के किनारे बॉक्स से चिपके हुए थे। उन्होंने उस केक को रिप्लेसमेंट में डाल दिया। लेकिन कुछ देर बाद कपिल को याद आया कि अब ये केक अगर वापस करने जाता है तो दुकानदार इसे ही चिल्लाएगा और इसकी तनख्वाह से ही पैसा कटेगा। जिसके बाद कपिल शर्मा उसके पास गए और उन्होंने उससे केक वापिस ले लिया। उनका कहना था कि वो वैसे भी उसे काटने वाले थे ही तो ये कोई बड़ी बात नहीं थी। इसलिए उन्होंने उससे केक वापस ले लिया।

कपिल शर्मा ने कहा ये कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन जब उन्होंने फिल्म की टी उस दौरान उन्होंने इस बात को सीखा। उन्होंने सीखा कि डिलीवरी बॉय के प्रति उनकी भी जिम्मेदारी बनती है। ज़्वीगाटो में कपिल शर्मा मानस महतो के किरदार में हैं इसके अलावा उनकी प्रतिमा महतो का किरदार शहाना गोस्वामी ने निभाया है।