newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 17: कहां थे आप…करण जौहर ने लगाई विक्की जैन और उनकी मां रंजना जैन की क्लास!

Bigg Boss 17: करण की फटकार के बाद भी विक्की अंकिता को ही समझाने का काम कर रहे हैं। बता दें कि विक्की की मां और अंकिता की सास ने अंकिता को शो में आकर खूब सुनाया था। उन्होंने कहा था कि जब तुमने विक्की को लात मारी थी, तो तुम्हारे पापा को बहुत बुरा लगा था।

नई दिल्ली। बिग बॉस 17 में आज वीकेंड का वार होने वाला है और इस बार सलमान खान नहीं बल्कि करण जौहर कंटेस्टेंट की क्लास लगाने वाले हैं। शो काफी मजेदार होने वाला है क्योंकि शो के प्रोमो सामने आ चुके हैं, जिसमें करण जौहर विक्की जैन और ईशा मालवीय की क्लास लगाते दिख रहे हैं। करण आयशा को भी नहीं बक्श ने वाले हैं लेकिन शो में विक्की जैन की मां रंजना जैन ने जो सवाल अंकिता यानी अपनी बहू पर उठाए, वो करण जौहर को पसंद नहीं आए। उन्होंने इस चीज के लिए विक्की की क्लास लगा दी।

करण ने लगाई विक्की की क्लास

प्रोमो में करण विक्की से सवाल करते हैं कि जब आपकी मां अंकिता से सवाल कर रही थीं, तो आपको एक पति की तरह उसके साथ होना चाहिए था और उनको सपोर्ट करना चाहिए था..लेकिन आपने ऐसा नहीं किया। आपने उनसे पूछा नहीं कि क्या हुआ था। करण की फटकार के बाद  विक्की ने अंकिता से पूछा तो अंकिता ने साफ कर दिया कि उनकी मां ने लात मारने वाली बात को लेकर उनकी मां को फोन कर दिया है। हालांकि इस मुद्दे पर भी विक्की अंकिता को ही गलत ठहराते दिखते हैं और कहते है कि आप अपनी चीजों को एक्सप्रेस करने के लिए गलत एक्शन का इस्तेमाल करती हैं।

विक्की ने फिर निकाली अंकिता की गलती

करण की फटकार के बाद भी विक्की अंकिता को ही समझाने का काम कर रहे हैं। बता दें कि विक्की की मां और अंकिता की सास ने अंकिता को शो में आकर खूब सुनाया था। उन्होंने कहा था कि जब तुमने विक्की को लात मारी थी, तो तुम्हारे पापा को बहुत बुरा लगा था। उन्होंने सीधा तुम्हारी मां को फोन किया और  पूछा था कि तुम भी अपने पति को ऐसे लात मारती थी। इस बात से अंकिता का दिल बहुत दुखा था क्योंकि उनके पिता का निधन हो चुका है और उनकी मां अकेली है। ऐसे भी उनके मरे हुए पिता को घसीटना सही नहीं था।