newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन की मां माला ने दी कैंसर को मात, एक्टर ने लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट

Kartik Aaryan: कार्तिक ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के ब्रेस्ट कैंसर होने की बात शेयर की है। उन्होंने बताया है कि वो फेज उनके परिवार के लिए कितना बुरा रहा था, हालांकि कार्तिक की मां माला तिवारी ने कैंसर को मात दे दी हैं।

नई दिल्ली। बी टाउन के उभरते स्टार कार्तिक आर्यन की पॉपुलैरिटी भूल-भूलैया-2 के बाद काफी बढ़ गई है। एक्टर की कॉमिक टाइमिंग का हर कोई दीवाना है। एक्टर की भूल-भूलैया-2 ने बॉयकॉट वेब के साथ भी बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। हालांकि अब कार्तिक आर्यन अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी मां को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखा है। तो चलिए जानते हैं कि कार्तिक ने अपनी मां को लेकर सोशल मीडिया पर क्या लिखा है।

कार्तिक की मां ने दी कैंसर को मात

कार्तिक ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के ब्रेस्ट कैंसर होने की बात शेयर की है। उन्होंने बताया है कि वो फेज उनके परिवार के लिए कितना बुरा रहा था, हालांकि कार्तिक की मां माला तिवारी ने कैंसर को मात दे दी हैं। कार्तिक ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा- ” कुछ समय पहले इसी महीने में बिग सी ‘कैंसर’ चुपके से घुस आया और हमारे परिवार को तहस-नहस करने की कोशिश की!..उस वक्त हम हताश, बेबस और निराश हो गए थे। लेकिन इस मजबूत सैनिक यानी मेरी मॉम की इच्छाशक्ति, लचीलापन और कभी हार न मानने वाले रवैये ने सब कुछ बदल दिया। साहस और पूरी ताकत से साथ हमने आखिरकार युद्ध जीत ही लिया। इन परिस्थितियों ने हमें ये सिखाया कि परिवार का प्यार और सपोर्ट से बड़ी शक्ति कोई नहीं है। बता दें कि कार्तिक की मां माला को आज से 5 साल पहले कैंसर हुआ था।


फैंस लुटा रहे प्यार

कार्तिक के इस पोस्ट पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं और खूब सारा प्यार भी लुटा रहे हैं। काम की बात करें तो फिलहाल कार्तिक की झोली में एक साथ काफी सारी फिल्में हैं। एक्टर सत्यप्रेम की कथा,’कैप्टन इंडिया और आशिकी 3′ में नजर आने वाले हैं आखिरी बार एक्टर को फिल्म शहजादा में देखा गया था, हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। खबर ये भी आईं थी कि Tezaab के रीमेक में कार्तिक ने रणवीर सिंह को रिप्लेस कर दिया है, हालांकि अभी तक इन खबरों की पुष्टि नहीं है।