नई दिल्ली। आए दिन खेसारी लाल यादव कुछ न कुछ ऐसा करते हैं,जिससे फैंस का दिन बन जाता है। एक्टर की एक्टिंग से ज्यादा एक्टर के गानों को खूब पसंद किया जाता है। अब एक्टर का नया गाना सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और गाने पर फैंस रील्स भी बना रहे हैं। गाने को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं और दिनों-दिन गाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। अब गाने पर खुद खेसारी ने रील बनाई है, तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।
View this post on Instagram
1.4 मिलियन व्यूज पर पहुंचा गाना
खेसारी लाल भोजपुरी के बड़े सिंगर हैं और वो जो भी गाते हैं, वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है। अब एक्टर का नया गाना लईकन के दिल सोशल मीडिया पर छा गया है। अब तक गाने पर 1.4 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। वीडियो में एक्टर लड़की के पीछे पड़े हैं और अपने दिल का हाल बता रहे हैं। वो कह रहे हैं कि ओढनी क्यों नहीं ओढती हो। वीडियो में खेसारी ने सलमान खान का तौलिए वाला स्टेप भी कॉपी किया है।
View this post on Instagram
एक्टर की फिल्म रिलीज के लिए तैयार
लईकन के दिल गाने पर सोशल मीडिया पर काफी रील भी बन रही है। गाने के साथ-साथ खेसारी की फिल्म डंस भी रिलीज के लिए तैयार है। फिलहाल अभी तक फिल्म का टीजर ही सामने आया है, जिसमें हमेशा की तरह खेसारी एक्शन मोड में दिख रहे हैं। इसके अलावा खेसारी का दूसरा गाना रोटिया जरSता’ भी रिलीज हुआ है। खेसारी ने बैक टू बैक कई गाने रिलीज किए हैं।