newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bulldozer Action At House Of SP MP Zia ur Rehman Barq : संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बुलडोजर एक्शन, अवैध रूप से बनाई गई सीढ़ियां तोड़ी गईं

Bulldozer Action At House Of SP MP Zia ur Rehman Barq : बिना नक्शा स्वीकृति के मकान में निर्माण कार्य कराने को लेकर सपा सांसद को हाल ही में नोटिस भी जारी किया गया था। बिजली चोरी के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। बिजली विभाग ने 1.91 करोड़ के जुर्माने का नोटिस भी सपा सांसद को भेजा है। संभल हिंसा मामले में भी पुलिस ने बर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

नई दिल्ली। संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ अब प्रशासन की कार्रवाई भी शुरू हो गई है। सांसद के घर के बाहर सड़क पर नाली के ऊपर अवैध रूप से बनाई गई सीढ़ियों को बुलडोजर के द्वारा तोड़ दिया गया। इससे पहले बिजली चोरी के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। बिजली विभाग ने 1.91 करोड़ के जुर्माने का नोटिस भी सपा सांसद को भेजा है। संभल में बीते दिनों जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर भड़की हिंसा मामले में भी पुलिस ने सपा सांसद बर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

संभल के नख़ासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय में सपा सांसद बर्क मकान का निर्माण करवा रहे हैं। इसी महीने सपा सांसद को बिना नक्शा स्वीकृति के मकान में निर्माण कार्य कराने को लेकर नोटिस भी जारी किया गया था। जिसके बाद आज प्रशासन के द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। संभल हिंसा मामले में घिरने के बाद सपा सांसद की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पुलिस का आरोप है कि बर्क ने ही भीड़ को हिंसा के लिए उकसाया था। वहीं पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर को रद्द कराने की मांग को लेकर सांसद बर्क ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जहां उनकी याचिका लंबित है।

पहले से ही हिंसा मामले में घिरे सपा सांसद पर बिजली चोरी और मकान बनवाने में नियमों की अनदेखी करने के आरोप के चलते नई मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। हालांकि सांसद बर्क का कहना है कि उनको जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने अपने ऊपर लगे हिंसा को भड़काने से जुड़े आरोपों को राजनीतिक साजिश करार दिया था। आपको बता दें कि संभल की जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष ने पूर्व में हरिहर मंदिर होने का दावा करते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। कोर्ट ने मस्जिद परिसर का सर्वे का आदेश दिया था जिसके बाद हिंसा भड़क गई थी।