newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भोजपुरी जगत में अश्लीलता परोस रहे खेसारी लाल यादव, ”रशियन आएगी” जैसे फूहड़ गानों से कर रहे यूथ को बरगलाने का काम!

Opinion Special on Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav: खेसारी यादव पर हमेशा भोजपुरी जगत में अश्लीलता परोसने के आरोप लगते रहे हैं। अब इसी आरोपों को कहीं न कहीं सत्य करते हुए खेसारी यादव का एक और गाना ”रशियन आएगी” आज रिलीज किया गया है। इस गाने ने रिलीज होते ही कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनमे सबसे पहला सवाल तो यही है कि क्या खेसारी जानबूझकर औरतों को ऑब्जेटीफाई करने वाले गाने बनाते हैं? और दूसरा बड़ा सवाल की यूथ को ये गाने किस हद तक बरगलाने का काम करते हैं? तो चलिए जानते हैं इन सभी बातों का विश्लेषन!

नई दिल्ली। खेसारी लाल यादव को भोजपुरी सिनेमा का ट्रेंडिंग स्टार कहा जाता है। खेसारी एक एक्टर और सिंगर दोनों ही तौर पर भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा चुके हैं। एक्टर की यूपी-बिहार में पागलपन की हद तक दीवानगी देखने को मिलती है। यूपी-बिहार में लड़कों के बीच खेसारी यादव की तगड़ी लोकप्रियता है। खेसारी को इंस्टाग्राम पर 5.7 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्टर के कई गाने हैं जो ट्रेंडिंग रहे हैं लेकिन खेसारी यादव पर हमेशा भोजपुरी जगत में अश्लीलता परोसने के आरोप लगते रहे हैं। अब इसी आरोपों को कहीं न कहीं सत्य करते हुए खेसारी यादव का एक और गाना ”रशियन आएगी” आज रिलीज किया गया है। इस गाने ने रिलीज होते ही कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनमे सबसे पहला सवाल तो यही है कि क्या खेसारी जानबूझकर औरतों को ऑब्जेटीफाई करने वाले गाने बनाते हैं? और दूसरा बड़ा सवाल की यूथ को ये गाने किस हद तक बरगलाने का काम करते हैं? तो चलिए जानते हैं इन सभी बातों का विश्लेषन!

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि आज खेसारी यादव का गाना ”रशियन आएगी” रिलीज किया गया है। जैसा कि गाने के नाम से ही जाहिर है गाना रशियन लाने के बारे में है, जहां खेसारी गाने में अपनी गर्लफ्रेंड से कहते हैं कि छोड़ के जो बेवफा तू जाएगी तो रोज-रोज रशियन आएगी। अब खेसारी अपनी गर्लफ्रेंड से ऐसा इसलिए कहते हैं क्योंकि लड़की उनसे परेशान हो चुकी है और शिकायतें कर रही है। इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है।

खेसारी परोस रहे इंडस्ट्री में अश्लीलता!

अब बात करें इस गाने की तो जैसा कि हमने पहले भी बताया ये पहला मौक़ा नहीं है जब खेसारी यादव पर भोजपुरी जगत में अश्लीलता परोसने और औरतों को टारगेट कर घटिया गाने बनाने के आरोप लगे हो। एक्टर कई बार इस तरह की आलोचनाओं के शिकार हो चुके हैं लेकिन लगता है खेसारी व्यूज और लाइक्स के नशे में इतने चूर हो गए हैं कि उन्हें अब किसी भी बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। एक तरफ एक्टर पर्दे पर प्रभु श्री राम का किरदार निभाते हैं, जिन्होंने माता सीता की अस्मिता की खातिर लंकापति रावण का वध कर डाला था तो दूसरी तरफ वही खेसारी 6 हजार में रशियन मिल जाएगी जैसी घटिया उपमाओं का इस्तेमाल कर रशियन आएगी जैसे गाने बनाते हैं। ऐसे में यही लगता है कि अब एक्टर को जानबूझकर ऐसे अमर्यादित गाने बनाने की आदत हो गई है।

यूथ को बरगला रहे ये गाने!

खेसारी यादव की यूथ के बीच में तगड़ी लोकप्रियता है। ऐसे में खेसारी जैसे बड़े एक्टर्स का इस तरह के फूहड़ गाने बनाना कहीं न कहीं यूपी-बिहार के युवाओं को बरगलाने में अहम भूमिका निभाता है। खेसारी यादव को ये जरूर सोचना चाहिए कि उनके किस गाने का युवाओं पर किस तरह से असर हो सकता है और जिम्मेदारी के साथ ऐसे ”रशियन आएगी” जैसे फूहड़ गानों को बनाने से बचना चाहिए।