newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

KRK: ‘जो अपने बाप…’, KRK ने आमिर खान की खोल दी सारी पोल पट्टी!, ट्वीट में बताया दुनिया को एक्टर का सच

KRK: आमिर खान के लिए लाल सिंह चड्ढा एक तरह से देखा जाए तो किसी बड़े खतरे से कम नहीं है क्योंकि एक तरफ जहां फिल्म की गिरी कमाई से उन्हें मेकर्स को तो नुकसान हुआ है ही साथ ही अब उनके आने वाले प्रोजेक्ट पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।

नई दिल्ली। अगर आप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं तो ये बात बखूबी जानते होंगे कि एक्टर आमिर खान अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। अब भला किसी एक्टर के लिए इससे बुरी बात क्या होगी कि वो चार साल के लंबे अंतराल के बाद सिनेमाघरों में वापसी करे और वो फिल्म को कुछ खास रिएक्शन न मिले। आमिर खान के लिए लाल सिंह चड्ढा एक तरह से देखा जाए तो किसी बड़े खतरे से कम नहीं है क्योंकि एक तरफ जहां फिल्म की गिरी कमाई से उन्हें मेकर्स को तो नुकसान हुआ है ही साथ ही अब उनके आने वाले प्रोजेक्ट पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।

krk and lal singh chaddha

अब पहले से ही परेशान आमिर खान को केआरके यानी कमाल राशिद खान और परेशान करने में लगे हैं। यूं तो केआरके अक्सर ही पूरे बॉलीवुड को अपने निशाने पर लेते रहते हैं लेकिन इस वक्त उनका ध्यान आमिर खान पर टिका हुआ है। अब एक बार फिर ट्वीट करके केआरके ने आमिर खान पर हमला बोला है। अपने ट्वीट में केआरके ने लिखा है, “आमिर खान के भाई फैसल ख़ान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि आमिर से बुरा इंसान दुनिया में कोई दूसरा नहीं है! जो इंसान अपने बाप का नहीं हुवा, अपनी family का नहीं हुवा, वो देश का क्या होगा!”। इसके आगे अपने ट्वीट में आमिर ने लिखा है, “मुझे यकीन है कि उनके परिवार के सदस्य उन्हें दूसरों से ज्यादा जानते हैं।”

आमिर खान पर निशाना साधने से पहले केआरके ने एक और ट्वीट कर #BoycottBollywood को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं #BoycottBollywood का समर्थन नहीं करता लेकिन मैं नहीं चाहता कि बॉलीवुड #शमशेरा और #ब्रह्मास्त्र जैसी बकवास फिल्में बनाए।’

आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी भी फिल्म की कमाई 60 करोड़ के आंकड़े को नहीं छू पाई है। एक दिन पहले यानी 11वें दिन (21 अगस्त) को फिल्म ने सिर्फ 1.70 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, 10वें दिन आमिर की फिल्म महज 1.50 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई। बात अब तक के कुल आंकड़े की करें तो फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन करीब 55.89 करोड़ रुपये हो गया है।