newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lucknow: शिल्पा शेट्टी पर कसता जा रहा शिकंजा, ठगी के मामले में जारी हुआ नोटिस, 3 दिन में देना होगा जवाब

Lucknow: लखनऊ पुलिस द्वारा जारी इस नोटिस का जवाब अब शिल्पा को 3 दिनों के अंदर देना होगा। शिल्पा शेट्टी के साथ ही आयोसिस वेलनेस सेंटर के किरण बावा को भी नोटिस जारी हुआ है। मामले में उनसे भी पूछताछ की जाएगी।

नई दिल्ली। अपने पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी मुश्किल हालातों का सामना कर रही है। पति के साथ ही अब शिल्पा भी इस दलदल में धंसती जा रही है। जिसके बाद अब ठगी के केस में शिल्पा को लखनऊ पुलिस ने नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है शिल्पा के खिलाफ ये नोटिस आयोसिस वेलनेस सेंटर मामले में जारी हुआ है। बताया जा रहा है लखनऊ पुलिस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनकी मां से पूछताछ करने के लिए वेलनेस सेंटर के नाम पर हुई करोड़ों की ठगी के मामले में मुंबई पहुंची थी। हालांकि इस दौरान उन्हें शिल्पा शेट्टी वहां नहीं मिलीं ऐसे में लखनऊ पुलिस ने उनके मैनेजर को शिल्पा के खिलाफ जारी नोटिस दिया।

shilpa-shetty-super-dancer-2-

3 दिन में देना होगा जवाब

लखनऊ पुलिस द्वारा जारी इस नोटिस का जवाब अब शिल्पा को 3 दिनों के अंदर देना होगा। शिल्पा शेट्टी के साथ ही आयोसिस वेलनेस सेंटर के किरण बावा को भी नोटिस जारी हुआ है। मामले में उनसे भी पूछताछ की जाएगी।

Shilpa-Shetty-Paresh-Rawal

क्या है पूरा मामला

दरअसल, 1 साल पहले आयोसिस वेलनेस सेंटर के नाम पर हजरतगंज और विभूतिखंड थाने में ठगी के नाम से शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने इसी मामले में पूछथताछ के लिए नोटिस जारी किया है।

आपको बता दें, हजरतगंज और विभूतिखंड थाने में दर्ज हुई  FIR में आयोसिस कंपनी के किरण बावा, विनय भसीन, अनिका चतुर्वेदी, नवनीत कौर, आशा और पूनम झा पर ढाई करोड़ रुपये की वसूली का आरोप लगा था। जिसके बाद इस मामले में अब शिल्पा के साथ ही उनकी मां का भी नाम सामने आया है। FIR में शिल्पा शेट्टी को कंपनी का चेयरमैन और उनकी मां सुनंदा शेट्टी को कंपनी का डायरेक्टर होने की जानाकारी दी गई है।