
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की इस वक्त मुश्किलें बढ़ी हुई है। एक्टर 4 सालों के लंबे समय के बाद फिल्म पठान से बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म के अभी गाने ही रिलीज हुए थे कि लोगों ने इसे लेकर बवाल मचाना शुरू कर दिया। हिंदू संगठन फिल्म के गाने बेशरम रंग में दीपिका पादुकोण द्वारा पहनी गई भगवा बिकनी को लेकर विरोध कर रहे हैं। वहीं, मुस्लिम संगठन फिल्म के नाम ‘पठान’ और गाने के बोल बेशरम रंग को लेकर गुस्से में हैं। फिल्म को लेकर छिड़े घमासान के बीच सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी का एक बयान सामने आया जिसके मुताबिक, ‘पठान’ में सेंसर के नियमों के तहत कई बदलाव लाए गए हैं। अब रिपोर्ट की मानें तो सेंसर बोर्ड के सुझाव के बाद फिल्म में कई बड़ी चीजें बदल दी गई हैं। ये बदलाव बेशरम गाने और फिल्म के डायलॉग्स में किए गए हैं।
‘बेशर्म रंग’ गाने में बदली ये तीन चीजें!
मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म के गाने बेशरम रंग में तीन बड़े बदलाव हुए हैं। गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के कुछ क्लोज-अप शॉट्स कट, ‘बहुत तंग किया’ लिरिक्स, सेंशुअस विजुअल को बदला गया है। उनकी जगह अब दूसरे शॉट को ऐड किया जाएगा। फिलहाल इस बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं आई है कि गाने में जिस ऑरेंज कलर की बिकनी को लेकर बवाल हो रहा था वो अभी भी है या फिर उसे भी हटा दिया गया है।
बात डायलॉग्स की करें तो इनमें कई शब्दों को बदल दिया गया है। जैसे PMO (प्रधानमंत्री कार्यालय) की जगह प्रेसिडेंट या मंत्री, जांच एजेंसी ‘रॉ’ को बदलकर ‘हमारे’ किया गया है। एक डायलॉग में जहां स्कॉच शब्द का इस्तेमाल हुआ था वहां ड्रिंक का प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा भी कई छोटे-बड़े बदलाव फिल्म पठान में देखने को मिलेंगे। अब विवाद के बीच हुए इन बदलावों के बाद फिल्म ‘पठान’ को सेंसर बोर्ड ने ‘U/A’ रेटिंग दी है। नए बदलावों अब कट के बाद फिल्म का कुल समय 146 मिनट यानी 2 घंटे 26 मिनट हो गया है।
#BoycottPathanMovie
कर्णावती में आज बजरंगीयो ने #पठान की धुलाई की, सनातन धर्म विरोधी @iamsrk और टुकड़े गैंग की @deepikapadukone की मूवी अब नही चलने देंगे।
मल्टीप्लेक्स में जाकर चेतावनी दी, मूवी रिलीज की तो #बजरंगदल अपना तेवर दिखाए गा।
धर्म के सम्मान में BajrangDal मैदान में। pic.twitter.com/cth0STQRbj— Bajrang Dal Gujarat (@Bajrangdal_Guj) January 4, 2023
अहमदाबाद में जमकर हुआ बवाल
अब तक तो लोग सोशल मीडिया पर ही गुस्सा जताते हुए फिल्म का बॉयकॉट कर रहे थे लेकिन अब लोग सड़क पर उतर आए हैं। हिंदूवादी संगठन बजरंग दल ने अहमदाबाद के एक मॉल में घुसकर फिल्म पठान को लेकर जमकर बवाल किया। मॉल में लगे फिल्म के पोस्टर और कटआउट उखाड़ कर फाड़ डाले। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जय श्री राम के नारे लगाएं और ये चेतावनी भी दी कि वो फिल्म को यहां रिलीज नहीं होने देंगे। अब देखना होगा कि इन बदलावों के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत होता है या फिर फिल्म को लेकर जारी विवाद ऐसे ही रहेगा…