
नई दिल्ली। इस वक्त पूरा देश और सभी सनातनी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साहित हैं। चारो ओर बस एक ही नाम की गूंज है और वो है राम नाम। देशभर से सभी राम भक्त अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में किसी ना किसी रूप से अपना सहयोग दे रहे हैं। इसी बीच प्राण प्रतिष्ठा से भाजपा सांसद और भोजपुरी के जाने माने कलाकार मनोज तिवारी का नया राम भजन सामने आया है। जिसके बोल है ‘एक राम भजन ‘राम के थे, राम के हैं, राम के रहेंगे’। मनोज तिवारी के साथ साथ भगवान राम को समर्पित इस भजन में अपनी आवाज की जादू बिखेरा है शीतल पांडे और अमित ढुल ने।
‘राम के थे, राम के हैं, राम के रहेंगे’ भजन की बात करें तो इसके खूबसूरत बोल अमित ढुल ने लिखे हैं और गाने को म्यूजिक आक के क्रू ने दिया है। इस सुंदर भजन को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए बनाया गया है। मेकर्स का कहना है कि ये भजन भगवान रामलला को समर्पित है। इस म्यूजिक वीडियो में तीनों ही गायक नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में भगवान राम और अयोध्या मंदिर की छवि मनोहर लग रही है। बता दें इस अत्यंत खूबसूरत गाने को ढुल एंटरटेनमेंट नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
वहीं अपने इस नए राम भजन पर मनोज तिवारी कहते हैं ‘यह सच है कि हम सभी राम के थे, राम के हैं और राम के रहेंगे’ और हमें इस पर गर्व भी है। हम इस बात से भी गौरवान्वित हैं कि सनातन धर्म और रामचरितमानस की परम्परा से आते हैं। यह हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक समृद्ध विरासत है, जिसको अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवाकर देने का काम देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है और ऐसे में हमारा यह गाना सभी राम भक्तों के लिए है।’
भजन के रिलीज होते ही ये काफी तेजी से वायरल भी होने लगी है और लोग इसको जमकर प्यार दे रहे हैं। बता दें ये भजन 10 जनवरी को रिलीज किया गया और अब तक इसके 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इससे यही अंदाजा लगा सकते हैं कि देश में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कितना उमंग और उत्साह है।