newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OTT Release Review: ओटीटी पर रिलीज हुईं मिथ्या समेत कई फिल्में और वेबसीरीज, देखिए किसे कितनी मिली रेटिंग

OTT Release Review: आज हुमा कुरैशी और अवंतिका दसानी स्टारर फिल्म मिथ्या, बेस्टसेलर, होमकमिंग और रणवीर सिंह स्टारर 82 रिलीज हुई है। हुमा कुरैशी और अवंतिका दसानी स्टारर फिल्म मिथ्या को फैंस का भरपूर प्यार और सपोर्ट मिला है

नई दिल्ली।आज यानी 18 फरवरी को ओटीटी पर कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं। जिसमें 2 वेब सीरीज और 2 फिल्में रिलीज हुई हैं। चारों ही फिल्मों का अपना एक अलग ही जोनर है। आज हुमा कुरैशी और अवंतिका दसानी स्टारर फिल्म मिथ्या, बेस्टसेलर, होमकमिंग और रणवीर सिंह स्टारर 82 रिलीज हुई है। हुमा कुरैशी और अवंतिका दसानी स्टारर फिल्म मिथ्या को फैंस का भरपूर प्यार और सपोर्ट मिला है जबकि 83 भी फैंस को भा गई है।

1.सीरीज- मिथ्या
निर्देशक: रोहन सिप्पी
स्टार रेटिंग: 3.5

मिथ्या आज  रिलीज हो चुकी है। आप वेब सीरीज को जी5 पर देख पाएंगे।इसके 6 पार्ट एक साथ ही रिलीज कर दिए गए हैं। सीरीज साइकोलॉजिकल थ्रिलर बेस्ड है जिसमें हुमा कुरैशी और अवंतिका दसानी लीड रोल में हैं। बता दें कि अवंतिका दसानी फेमस एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी हैं जो वेब सीरीज से अपना डेब्यू कर रही हैं। सीरीज में हुमा एक प्रोफेसर हैं जबकि अवंतिका एक छात्रा हैं। सीरीज में दोनों के बीच एक अलग ही माइंड गेम देखने को मिलेगा। फिल्म में आपको बहुत सारे दमदार डायलॉग देखने को मिलेंगे।


2.सीरीज- बेस्टसेलर
निर्देशक: मुकुल अभ्यंकर
स्टार रेटिंग: 2.5

आज बेस्टसेलर रिलीज हो चुकी है। वेब सीरीज साइकोलॉजिकल थ्रिलर पर आधारित है। सीरीज में आपको कई बड़े स्टार्स देखने को मिलेंगे। जिसमें मिथुन, अर्जन बाजवा, श्रुति हासन, सत्यजीत दुबे और सोनाली कुलकर्णी लीड रोल में हैं। फिल्म उपन्यासकार रवींद्र सुब्रमणियन की एक नॉवेल पर आधारित है। फिल्म में किसी की कहानी को अपना बनाकर दिखाने और किसी और की निजी जिंदगी को उपन्यास बनाकर अपना नाम देने जैसे मुद्दों पर बनी है।


3. फिल्म- होमकमिंग
निर्देशन- सौम्यजीत मजूमदार
स्टार रेटिंग-3

होमकमिंग आज रिलीज हो चुकी है। होमकमिंग एक हॉरर और कॉमेडी फिल्म है जिसमें कुछ लोग एक सेट पर 7 साल बाद मिलते हैं और यादों की भूल-भुलैया में खो जाते हैं। जिसके बाद वो सेट हॉरर प्लेस में तब्दील हो जाता है। फिल्म के रिव्यू की बात करें तो फिल्म में 30 से ज्यादा एक्टर्स हैं जो अमरा नाम के एक थियेटर ग्रुप का हिस्सा थे। वो काफी समय बाद मिलते हैं। उन्हें महसूस होता है कि वो पहले भी कभी मिले हैं और एक दूसरे को जानते हैं। फिल्म का एक डायलॉग भी है जिसमें कहा गया है कि हम खोए नहीं थे हम छुट्टी पर थे।फिल्म में प्लाबिता बोरठाकुर, सोहम मजूमदार,तुषार पांडेय,हुसैन दलाल और शायोनी गुप्ता लीड रोल में हैं। फिल्म सोनी लिव पर देख पाएंगे।