newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Meeting Over Marriage: विक्की-कटरीना शादी की प्रशासन ने कर दी पुष्टि, इस चिट्ठी से पुख्ता हुई खबर

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक विक्की और कटरीना की शादी की रस्में 7 से 9 दिसंबर तक चलेंगी। 9 दिसंबर को दोनों शादी करेंगे। ये शादी हिंदू रस्म से होगी या इस्लामी रस्म से, इसका पता अभी तक नहीं चला है।

सवाई माधोपुर। एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की खबरें अब तक अपुष्ट थीं, लेकिन अब राजस्थान के सवाई माधोपुर प्रशासन ने इसपर पुष्टि की मुहर लगा दी है। दरअसल, गुरुवार को सवाई माधोपुर के एडीएम ने अफसरों को एक चिट्ठी लिखी। इस चिट्ठी में लिखा गया है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी होनी है। इस बाबत शुक्रवार यानी आज बैठक है। बैठक में भीड़ को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उपायों पर चर्चा होगी। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक विक्की और कटरीना की शादी की रस्में 7 से 9 दिसंबर तक चलेंगी। 9 दिसंबर को दोनों शादी करेंगे। ये शादी हिंदू रस्म से होगी या इस्लामी रस्म से, इसका पता अभी तक नहीं चला है। फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक शादी के कार्यक्रम सिक्स सेंसे फोर्ट बड़वारा में होने की बात सामने आई है।

vickey kat wedding

बताया जा रहा है कि कटरीना और विक्की के बीच बीते 2 साल से रिलेशनशिप चल रही है। साफ-साफ दोनों ने कभी इस बारे में बात नहीं की और साथ कम ही देखे गए। बताया जा रहा है कि 9 दिसंबर को शादी से पहले आज दोनों कोर्ट मैरिज कर सकते हैं। अगर ये लोग कोर्ट मैरिज करते हैं, तो ये 1954 के कानून के तहत स्पेशल मैरिज होगी। इसकी वजह ये है कि विक्की कौशल हिंदू और कटरीना मुस्लिम हैं।

कटरीना और विक्की की तारीफ करनी होगी कि वे भारत में शादी कर रहे हैं। इससे पहले तमाम बार देखा गया था कि स्टार अपनी शादी विदेश जाकर करते हैं। हालांकि, प्रियंका चोपड़ा ने भी निक जोनास से शादी राजस्थान में ही की थी। तब इस शादी को मीडिया में जबरदस्त हाइप मिली थी। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रियंका और निक को शादी की बधाई भी दी थी।