newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bollywood: ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की PM मोदी ने की तारीफ, मेकर्स और एक्टर से भी मिले

फिल्म में 1990 के दौर में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की ऐतिहासिक घटना को दिखाया गया है। फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष को दिखाने के अलावा उस दौर की राजनीति पर भी सवाल करती है।

नई दिल्ली। 1990 में कश्मीर घाटी से हिंदुओं को आतंकित कर पलायन करने पर मजबूर किया गया था। इसी पर बनी फिल्म का नाम ‘द कश्मीर फाइल्स’ है। इस फिल्म के खूब चर्चे हो रहे हैं। पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने धमाल करते हुए 3.5 करोड़ रुपए कमा लिए। फिल्म की मुख्य भूमिका में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी हैं। फिल्म को हरियाणा और मध्यप्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री भी कर दिया है। द कश्मीर फाइल्स हालांकि, रिलीज होने से पहले विवादों में भी रही। इसका प्रदर्शन रोकने के लिए कोर्ट में अर्जी भी दी गई थी। बहरहाल, इस कहानी के अलावा अब इस फिल्म को बनाने वालों की तारीफ पीएम नरेंद्र मोदी ने भी की है। मोदी ने फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और एक्टर पल्लवी जोशी से शनिवार को मुलाकात भी की।

kashmir files

पीएम मोदी से हुई मुलाकात की तस्वीर को अभिषेक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीर में तीनों लोग प्रधानमंत्री के साथ दिखाई दे रहे हैं। ट्विटर पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिषेक अग्रवाल ने लिखा कि पीएम मोदी ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर खुशी हुई। जो चीज इसे और खास बनाती है वह है ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बारे में उनकी सराहना और नेक शब्द। हम कभी भी एक फिल्म का निर्माण करने के लिए गर्वित नहीं हुए हैं। शुक्रिया मोदी जी।’

अभिषेक ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी को भी टैग किया है। बात करें फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तो फिल्म में 1990 के दौर में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की ऐतिहासिक घटना को दिखाया गया है। फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष को दिखाने के अलावा उस दौर की राजनीति पर भी सवाल करती है। कई जगह फिल्म को देखने आए कश्मीरी पंडित पर्दे पर दिखाए गए जुल्म को देखकर रो पड़े।