newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Report: कई राज्यों में बारिश देगी चिलचिलाती गर्मी से राहत, जानिए आपके राज्य में कैसा रहने वाला है मौसम

Weather Report: दिल्ली और इससे लगे एनसीआर के इलाकों में अगले एक-दो दिन में कुछ बारिश होने की संभावना है। इसके बाद यहां गर्मी प्रचंड रूप ले सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में पारा 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है।

नई दिल्ली। मौसम का ताजा अनुमान आ चुका है। मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के अनुसार पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इस इलाके के राज्यों में तेज हवा चलने और बिजली गिरने की भी आशंका है। वहीं, पश्चिम बंगाल के तमाम इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। यूपी के पूर्वी इलाकों के अलावा पूर्वी बिहार, पूर्वी झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के दक्षिणी इलाकों, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के दक्षिणी हिस्से में भी बारिश, तूफान और ओलावृष्टि के आसार हैं। इससे चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिलने जा रही है।

rain

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड और केरल के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। दिल्ली और इससे लगे एनसीआर के इलाकों में अगले एक-दो दिन में कुछ बारिश होने की संभावना है। इसके बाद यहां गर्मी प्रचंड रूप ले सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में पारा 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है। बारिश का मौसम आने के बाद ही दिल्ली समेत उत्तर भारत को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना पहले ही मौसम विभाग जता चुका है। दक्षिण और पश्चिम भारत की बात करें, तो इन इलाकों में भी खूब गर्मी पड़ रही है। इसके अलावा उमस के कारण भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि इस साल भीषण गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग का ये भी कहना है कि इस साल मॉनसून के सीजन में औसत से ज्यादा बारिश हो सकती है। इस साल जनवरी से लेकर अब तक कई पश्चिमी विक्षोभ आए। इनकी वजह से पहाड़ी इलाकों में काफी बर्फबारी हुई और इससे सटे इलाकों में बारिश का दौर भी देखा गया। अभी तो हीटवेव ही चल रही है। मौसम विभाग ने हीटवेव के बारे में बताया है कि अन्य वर्षों के मुकाबले इस बार ज्यादा दिन तक गर्म हवा चलने वाली है।