-
- Published: April 13, 2024 9:30 am
नई दिल्ली। मोनालिसा भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं। एक्ट्रेस की ज़बरदस्त फैन फ़ॉलोइंग देखने को मिलती है। मोनालिसा को बच्चा-बच्चा पसंद करता है। हर कोई मोनालिसा की एक झलक पाने को बेताब रहता है। मोनालिसा को इंस्टाग्राम पर 5.7 मिलियन से ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते हैं। ऐसे में मोनालिसा भी फ़ैंस के साथ जुड़े रहने के लिए हर रोज़ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी झलकियां अपने फ़ैन्स के साथ शेयर कर उन्हें ट्रीट देने का कोई भी मौक़ा नहीं छोड़ती हैं। ऐसे में एक बार फिर मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद हॉट फ़ोटोज़ शेयर कर फ़ैंस के बीच सनसनी मचा दी है।
मोनालिसा का पोस्ट
मोनालिसा सोशल मीडिया पर बेहद ऐक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी एक से बढ़कर हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब एक बार फिर इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने अपनी एक कुछ फोटो अपने ऑफ़िशियल इंस्टा हैंडल से शेयर की है जो लोगों की धड़कने बढ़ाने के लिए काफ़ी है।
मोनालिसा का लुक
इन फ़ोटोज़ में ब्लैक ऑफ़ शॉल्डर फिटेड बॉडिकॉन ड्रेस में बेहद बोल्ड नज़र आ रही हैं। खुले बाल, मिनिमलिस्टिक मेकअप और ब्लैक सैंडल में मोनालिसा क़हर ढाती हुई नज़र आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक हॉट पोजेज भी दिये हैं। मोनालिसा ने कुल 6 फ़ोटोज़ शेयर की हैं और हर फ़ोटो में एक्ट्रेस क़यामत से कम नहीं लग रही हैं।
बता दें कि मोनालिसा की ये तस्वीर फ्लाइट से यात्रा के दौरान गोरखपुर में ले-ओवर के लिए रुकने के क्रम में ली गई हैं। एक्ट्रेस की इन फ़ोटोज पर अब उनके फ़ैंस जमकर प्यार लुटाते नज़र आ रहे हैं। यूज़र्स ने मोनालिसा की इन फ़ोटोज़ पर हार्ट और फ़ायर ईमोजी की मानो बारिश कर दी है।