newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Naga Chaitanya: “उन्हें हर खुशियां मिलें…”, तलाक के बाद नागा चैतन्य ने की एक्स वाइफ सामंथा की तारीफ, सुनकर हैरान हुए यूजर्स

Naga Chaitanya: मीडिया को दिए इंटरव्यू में नागा ने पहली बार अपनी एक्स वाइफ सामंथा रुथ प्रभु की खुलकर तारीफ की। तलाक और दोनों के रिश्ते पर बात करते हुए नागा ने कहा कि हमारे तलाक को दो साल से ज्यादा हो चुके हैं

नई दिल्ली। साउथ का पावर कपल माने जाने वाले नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु का तलाक हुए तकरीबन दो साल होने को हैं। एक्टर नागा चैतन्य का नाम किसी एक्ट्रेस के साथ भी जोड़ा गया था लेकिन फिलहाल नागा ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं है। वहीं सामंथा इस वक्त सिर्फ और सिर्फ अपने काम पर फोकस करना चाहती हैं। दोनों को ही अपने तलाक पर खुलकर बात करते हुए कई बार देखा गया है, लेकिन अब एक्टर ने सामंथा को तलाक के बाद लवली पर्सनैलिटी बताया है। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा है।

naga

नागा चैतन्य ने की सामंथा की तारीफ

मीडिया को दिए इंटरव्यू में नागा ने पहली बार अपनी एक्स वाइफ सामंथा रुथ प्रभु की खुलकर तारीफ की। तलाक और दोनों के रिश्ते पर बात करते हुए नागा ने कहा कि हमारे तलाक को दो साल से ज्यादा हो चुके हैं और हम काफी समय से अलग रह रहे थे। तलाक से बाद हम दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगियों में आगे बढ़ चुके हैं लेकिन मेरे मन आज भी उस समय के लिए सम्मान है। मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर छपी खबरों पर एक्टर ने कहा कि मीडिया में हमेशा हम दोनों के रिश्ते को लेकर अनुमान लगाया जाता है, जो हम दोनों को ही असहज कर देता है। ये चीजें मुझे बहुत ज्यादा बुरी लगती हैं। सामंथा एक बहुत ही प्यारी इंसान है, और उन्हें हर खुशी मिलनी चाहिए।

samantha-naga

सामंथा की झोली में कई प्रोजेक्ट्स

काम की बात करें तो सामंथा की झोली में बहुत सारी फिल्में हैं। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की अमेज़ॅन प्राइम सीरीज सिटाडेल में भी काम किया है। इसके अलावा वो द फैमिली मैन की सीरीज में भी दिखने वाली है। वहीं एक्ट्रेस के पास कुछ अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट भी है, जिनका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। एक्ट्रेस विजय देवरकोंडा के साथ तेलुगु फिल्म में भी दिखने वाली हैं।सामंथा ये बात साफ कर चुकी हैं कि वो फिलहाल अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं।