newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सुशांत मामला : अब NCB ने एक्टर के घरेलू हेल्पर दीपेश को किया गिरफ्तार, सरकारी गवाह बनकर किए बड़े खुलासे

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मरहूम बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के घरेलू स्टाफ दीपेश सांवत (Domestic Helper Deepesh) को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उन्होंने जांच एजेंसी के सामने कई बड़े खुलासे किए।

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मरहूम बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के घरेलू स्टाफ दीपेश सांवत (Domestic Helper Deepesh) को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। दीपेश की गिरफ्तारी (Deepesh Arrested) सुशांत की संदिग्ध मौत से जुड़े मामले की छानबीन के दौरान सामने आए ड्रग संबंधी मामले में हुई है। रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा ने मामले में दीपेश के नाम का खुलासा किया था, जिसके बाद एनसीबी ने शनिवार शाम को सावंत को गिरफ्तार कर लिया। शोविक और मिरांडा को एनसीबी ने शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया था।

showik rhea sushant

दीपेश सावंत का बड़ा खुलासा

दीपेश सावंत सुशांत सिंह का स्टाफ कर्मी है। जानकारी के अनुसार, एनसीबी दीपेश को सरकारी गवाह के रूप में कोर्ट में पेश करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक दीपेश ने एनसीबी को बताया है कि सुशांत के घर पर ड्रग पार्टी काफी आम थी। ड्रग पार्टी में कई दोस्त आया करते थे। हैरानी इस बात की है कि दर्ज किए गए बयान में बताया गया है कि कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी इन पार्टी में शामिल हुआ करते थे। वहीं दीपेश सांवत ने भी जांच के दौरान ये माना है कि वो सुशांत और रिया दोनों को ड्रग सप्लाई किया करता था। अब ये अपनेआप में बड़ा बयान है क्योंकि रिया ने लगातार दावा किया है कि वे ड्रग्स नहीं लेती थीं।

इससे पहले दिन में, एनसीबी को शोविक और मिरांडा की चार दिनों के लिए 9 सितंबर तक कस्टडी मिली थी। शोविक और मिरांडा को एनसीबी ने एक अन्य गिरफ्तार आरोपी अब्देल बासित परिहार से मादक पदार्थ खरीदने की पुष्टि होने के बाद गिरफ्तार किया। परिहार को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। उसी ने एनसीबी को बताया था कि शोविक और मिरांडा उससे नशे का सामान खरीदते थे और बदले में उसे गूगल पे से भुगतान करते थे।

rhea showik samuel

एनसीबी को परिहार की भी कस्टडी नौ सितम्बर तक मिली है। एक एनसीबी अधिकारी ने कहा कि शोविक और मिरांडा से पूछताछ की जाएगी और साथ ही उनके बयानों को परिहार के बयान से भी मिलाने की कोशिश होगी। साथ ही एनसीबी ने शोविक और मिरांडा के लैपटॉप और फोन भी जब्त कर लिए हैं। इन दोनों से हासिल सबूतों को लेकर भी एनसीबी इन दोनों से पूछताछ करेगी।

sushant rhea

सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में तीन ओर से जांच चल रही है। सीबीआई जहां हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है वहीं ईडी इस मामले से जुड़े वित्तीय पहलुओं को खंगालने की कोशिश में हैं और अब एनसीबी इस मामले से जुड़े ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही है।