newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sidhu Moose Wala: ‘कंट्रोल की जरूरत, नहीं तो बंद नहीं होगी ऐसी वारदातें…’सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड पर दलेर मेहंदी ने कही बड़ी बात

Sidhu Moose Wala: बॉलीवुड सिंगर दलेर मेहंदी ने भी अब सिद्धू मूसेवाला की मौत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पंजाब सरकार पर भी खुलकर निशाना साधा है और उन्हें कुछ सलाह भी दी हैं। दलेर मेहंदी का ये बयान अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से हर कोई हैरान है। नेता से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बॉलीवुड सिंगर दलेर मेहंदी ने भी अब सिद्धू मूसेवाला की मौत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पंजाब सरकार पर भी खुलकर निशाना साधा है और उन्हें कुछ सलाह भी दी हैं। दलेर मेहंदी का ये बयान अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि रविवार शाम पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बीच सड़क पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। हत्या की जिम्मेदारी  गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कनाडा बेस्ट साथी गोल्डी बरार ने ली थी। अभी तक मामले में कई कथित संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

गन कल्चर को खत्म किया जाए

मामले पर अब सिंगर दलेर मेहंदी ने अपनी राय रखी है और सरकार को कड़े कदम उठाने के लिए कहा है। चैनल को दिए इंटरव्यू में दलेर ने कहा कि पंजाब सरकार को सभी सिंगर्स को वॉर्निंग देनी चाहिए कि गानों में गन और अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाए..। कोई भी पंजाबी वीडियो को देख लो..गन और बकवास चीजों को सिवा कुछ नहीं मिलेगा। गानों में मारने और काटने की बातें खुले तौर पर कही जाती है। अब वीडियो को साफ-सुथरे तरीके से बनाना चाहिए।

सरकार को चीजें कंट्रोल में करने की जरूरत

अपने गानों के बारे में बात करते हुए दलेर ने कहा कि मेरे गाने ऐसे होते हैं कि 2 साल का बच्चा भी गाने को सुनकर नाचने पर मजबूर हो जाए। गाने ऐसे हो जिनको एंजॉय किया जा सके, परिवार के साथ सुना जा सके। पंजाब सरकार को इन सब चीजों को कंट्रोल करना चाहिए। एक घटना का जिक्र करते हुए दलेर ने बताया कि साल 2000 में मेरे साथ भी एक घटना हुई थी जिसमें मेरे ऑफिस पर हमला हुआ था। इस हमले में अबू सलेम का नाम आया था और खुद इस बात की जानकारी बाद में मुझे पुलिस ने दी थी।