newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

किसी महल से कम नहीं है निरहुआ का घर, वीडियो देखकर करेंगे तारीफ

Dinesh Lal Yadav’s luxury house: निरहुआ खुद भी अपनी वीडियो में कई बार घर की झलक दिखा चुके हैं। वो अपने भाई प्रवेश लाल यादव के साथ घर की छत पर रील बनाते हैं। काम की बात करें तो निरहुआ का हाल ही में ए राजा रिलीज हुआ है

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के बड़े सितारे दिनेश लाल यादव आए दिन किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक्टर अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी बड़े स्टार हैं। उन्हें मिलियन लोग फॉलो करते हैं। एक्टर को भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करते हुए 15 साल से ज्यादा हो गए हैं। एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो सब लोग जानते हैं लेकिन पर्सनल लाइफ में एक्टर किसी किंग की तरफ जीते हैं और महलों में रहते हैं। यकीन नहीं हो रहा तो निरहुआ का महल देख लीजिए।


महलों के राजा हैं निरहुआ

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हर एंगल से निरहुआ का महल जैसा घर दिखाया जा रहा है। वीडियो में देख सकते हैं एक्टर का तीन मंजिला घर बना है और घर और घर के मेन दरवाजे में बहुत डिफरेंस हैं। एक्टर का घर काफी बड़ा और खुला-खुला है। घर के मैन एंटरेंस पर दो कमरे भी बनाए गए हैं और घर के अंदर ही पार्किंग की सुविधा है। बाहर की दीवारों पर अच्छे से पेंटिंग भी की गई है और सुंदरता को बढ़ाने के लिए टाइल्स का सहारा लिया गया है। एक्टर का घर बहुत लैविज और शानदार है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav)


लग्जरी घर के मालिक हैं निरहुआ

निरहुआ खुद भी अपनी वीडियो में कई बार घर की झलक दिखा चुके हैं। वो अपने भाई प्रवेश लाल यादव के साथ घर की छत पर रील बनाते हैं। काम की बात करें तो निरहुआ का हाल ही में ए राजा रिलीज हुआ है, जिस पर सोशल मीडिया पर हर कोई रील बना रहा है। गाने को अब तक 2.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा आम्रपाली और निरहुआ ने भी साथ में फिल्म की शूटिंग की है। एक्टर की फिल्म बलमा बड़ा नादान और मायके नहीं जाऊंगी भी आने वाली है।