नई दिल्ली। सुकेश चंद्रशेखर मनी-लॉन्ड्रिंग केस के चलते तिहाड़ जेल में बंद हैं। लगातार आप जैकलीन और सुकेश से जुड़ी कोई न कोई खबर सुनते ही रहते हैं। इस केस से जुड़े कई नाम सामने भी आए। जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी इस केस से जुड़ा सामने आया। ऐसा बताया गया एक्ट्रेस जैकलीन को इस मनी लॉन्ड्रिंग केस की जानकारी थी लेकिन फिर भी वो उससे महंगे गिफ्ट लेती रहीं। ऐसे में ये केस एक बड़ा केस बन गया। हाल ही सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस को जेल से प्रेमपत्र भी लिखा था। और जैकलीन को मिस करने की बात कही थी। सुकेश ने जैकलीन को लिखे पत्र में बताया कि उनके लिए उनका प्रेम कभी खत्म नहीं होगा। वहीं अब सुकेश 5 करोड़ 11 लाख रूपये फिर किसी को भेजना चाहते है। यहां हम आपको इसी बारे में बताएंगे।
Incarcerated conman #SukeshChandrashekhar wrote a letter to the DG of Prisons, seeking permission to contribute a demand draft of ₹5.11 crore from him towards the #welfare of #inmates
Read morehttps://t.co/Ls5A1yQTv5 pic.twitter.com/QJzqNlPQEp
— Hindustan Times (@htTweets) March 26, 2023
सुकेश फ़िलहाल जेल में बंद है और उसने जेल से ही जेल महानिदेशक को पत्र लिखा है और पत्र में कैदियों के परिवार के कल्याण के लिए 5 करोड़ 11 लाख रूपये के योगदान की बात की है। उसने रुपयों से उन लोगों की मदद करने की सोची है जो अपने जमानत के बांड का भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं। सुकेश में पत्र में लिखा है, “कैदियों के कल्याण के लिए 5 करोड़ 11 लाख के डिमांड ड्राफ्ट को स्वीकार कर लें। मुझे बहुत ख़ुशी होगी। 25 मार्च को अगर ये स्वीकार होता है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी क्योंकि उसी दिन मेरा जन्मदिन होता है।
Sukesh Chandrashekhar produced in Patiala House court. Court has extended the Judicial Custody till 31st March pic.twitter.com/2mUoFt5Nax
— Siddhant Anand (@JournoSiddhant) March 18, 2023
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, उसने गरीबी रेखा के कई परिवारों को बिखरते और आत्महत्या करते हुए देखा है। मैं अपनी व्यक्तिगत कमाई से एक छोटी सी पहल करना चाहता हूं। मैं अपनी व्यक्तिगत कमाई के कोष से योगदान करना चाहता हूं। जो पैसा मैं देना चाहता हूं ये मेरी कमाई का पैसा है इसमें कुछ भी अपराध के पैसे का योगदान नहीं है।
सुकेश ने ये भी बताया है कि वो एक धर्मार्थ ट्रस्ट भी चलाता है जिसमें वो गरीबों की मदद करता है। गरीबों को मुफ्त में खाना व उनका इलाज कराता है। उसने कैदियों के परिवार के अच्छे जीवन के लिए जेल महानिदेशक को चिट्ठी लिखी है जिसके माध्यम से वो चाहता है कि उसे कैदियों के परिवार के लिए करीब 5 करोड़ 11 लाख रूपये की मदद की अनुमति दी जाए। उससे पहले भी उसने जेल अधीक्षक को पत्र लिखा था जिसकी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी और अब फिर से वो जेल के अंदर रहकर 5 करोड़ 11 लाख रूपये की मदद करना चाहता है।