Connect with us

मनोरंजन

Sukesh Chandrashekhar: अब महाठग सुकेश चंद्रशेखर जेल में बैठे किसे देना चाहता है 5 करोड़ 11 लाख रूपये, जैकलीन को लिखा था लव-लेटर

Sukesh Chandrashekhar: ऐसा बताया गया एक्ट्रेस जैकलीन को इस मनी लॉन्ड्रिंग केस की जानकारी थी लेकिन फिर भी वो उससे महंगे गिफ्ट लेती रहीं। ऐसे में ये केस एक बड़ा केस बन गया। हाल ही सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस को जेल से प्रेमपत्र भी लिखा था। और जैकलीन को मिस करने की बात कही थी। सुकेश ने जैकलीन को लिखे पत्र में बताया कि उनके लिए उनका प्रेम कभी खत्म नहीं होगा। वहीं अब सुकेश 5 करोड़ 11 लाख रूपये फिर किसी को भेजना चाहते है। यहां हम आपको इसी बारे में बताएंगे।

Published

नई दिल्ली। सुकेश चंद्रशेखर मनी-लॉन्ड्रिंग केस के चलते तिहाड़ जेल में बंद हैं। लगातार आप जैकलीन और सुकेश से जुड़ी कोई न कोई खबर सुनते ही रहते हैं। इस केस से जुड़े कई नाम सामने भी आए। जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी इस केस से जुड़ा सामने आया। ऐसा बताया गया एक्ट्रेस जैकलीन को इस मनी लॉन्ड्रिंग केस की जानकारी थी लेकिन फिर भी वो उससे महंगे गिफ्ट लेती रहीं। ऐसे में ये केस एक बड़ा केस बन गया। हाल ही सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस को जेल से प्रेमपत्र भी लिखा था। और जैकलीन को मिस करने की बात कही थी। सुकेश ने जैकलीन को लिखे पत्र में बताया कि उनके लिए उनका प्रेम कभी खत्म नहीं होगा। वहीं अब सुकेश 5 करोड़ 11 लाख रूपये फिर किसी को भेजना चाहते है। यहां हम आपको इसी बारे में बताएंगे।

सुकेश फ़िलहाल जेल में बंद है और उसने जेल से ही जेल महानिदेशक को पत्र लिखा है और पत्र में कैदियों के परिवार के कल्याण के लिए 5 करोड़ 11 लाख रूपये के योगदान की बात की है। उसने रुपयों से उन लोगों की मदद करने की सोची है जो अपने जमानत के बांड का भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं। सुकेश में पत्र में लिखा है, “कैदियों के कल्याण के लिए 5 करोड़ 11 लाख के डिमांड ड्राफ्ट को स्वीकार कर लें। मुझे बहुत ख़ुशी होगी। 25 मार्च को अगर ये स्वीकार होता है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी क्योंकि उसी दिन मेरा जन्मदिन होता है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, उसने गरीबी रेखा के कई परिवारों को बिखरते और आत्महत्या करते हुए देखा है। मैं अपनी व्यक्तिगत कमाई से एक छोटी सी पहल करना चाहता हूं। मैं अपनी व्यक्तिगत कमाई के कोष से योगदान करना चाहता हूं। जो पैसा मैं देना चाहता हूं ये मेरी कमाई का पैसा है इसमें कुछ भी अपराध के पैसे का योगदान नहीं है।

सुकेश ने ये भी बताया है कि वो एक धर्मार्थ ट्रस्ट भी चलाता है जिसमें वो गरीबों की मदद करता है। गरीबों को मुफ्त में खाना व उनका इलाज कराता है। उसने कैदियों के परिवार के अच्छे जीवन के लिए जेल महानिदेशक को चिट्ठी लिखी है जिसके माध्यम से वो चाहता है कि उसे कैदियों के परिवार के लिए करीब 5 करोड़ 11 लाख रूपये की मदद की अनुमति दी जाए। उससे पहले भी उसने जेल अधीक्षक को पत्र लिखा था जिसकी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी और अब फिर से वो जेल के अंदर रहकर 5 करोड़ 11 लाख रूपये की मदद करना चाहता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement