newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NTR 30 And Jawan Update: Jr.NTR की फिल्म में सैफ बने विलेन, शाहरुख की Jawan का टीज़र सलमान की KKBKKJ के साथ

NTR 30 And Jawan Update: यहां पर आपको दो खबरों से रूबरू कराएंगे। पहली खबर जूनियर एनटीआर की फिल्म एनटीआर 30 से जुड़ी हुई होगी वहीं दूसरी खबर में हम शाहरुख खान की फिल्म जवान के बारे में बात करेंगे।

नई दिल्ली। जूनियर एनटीआर जाने-माने कलाकार हैं और हाल ही में ऑस्कर 2023 को लेकर चर्चा में बने रहे थे। जूनियर एनटीआर आज सिर्फ देश में ही नहीं नहीं बल्कि विदेश में भी प्रसिद्ध हैं। जब से नाटू-नाटू सॉन्ग को इस साल ऑस्कर अवॉर्ड मिला है तब से जूनियर एनटीआर चर्चा में बने हुए हैं। लगातार चर्चा में बने जूनियर एनटीआर अपनी नई फिल्म NTR 30 में नज़र आने वाले हैं। ये फिल्म काफी बड़ी फिल्म होने वाली है। इसके अलावा किंग खान की फिल्म जवान को लेकर चर्चा काफी ज्यादा है। लगातार जवान फिल्म चर्चा में बनी हुई है और लोगों को उसकी रिलीज़ का इंतज़ार है। तो हम यहां पर आपको दो खबरों से रूबरू कराएंगे। पहली खबर जूनियर एनटीआर की फिल्म एनटीआर 30 से जुड़ी हुई होगी वहीं दूसरी खबर में हम शाहरुख खान की फिल्म जवान के बारे में बात करेंगे।

जूनियर एनटीआर ने अपनी फिल्म एनटीआर 30 की शूटिंग शुरू कर दी है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक छोटे से टीज़र के माध्यम से दी गई है। इस फिल्म में एनटीआर के विपरीत हमें जान्हवी कपूर नज़र आने वाली हैं। एनटीआर का एक पोस्टर भी रिलीज़ किया गया था। जिसमें जान्हवी कपूर का लुक रिवील किया गया था। अब बताया जा रहा है जूनियर एनटीआर की इस फिल्म में सैफ अली खान विलेन की भूमिका निभाने वाले हैं।

इस हिसाब से ये एक और बड़ी फिल्म बन जाती है। पहले ही इसे साऊथ के बड़े डायरेक्टर कोर्टाला शिवा बना रहे हैं। जिन्होंने बताया है कि वो एक बड़ी और बेस्ट फिल्म बनाने वाले हैं। इस फिल्म को 5 अप्रैल 2024 को रिलीज़ किया जाएगा।

इसके अलावा अब बात करते हैं शाहरुख खान की फिल्म जवान के बारे में। जवान फिल्म को अपनी निश्चित डेट पर रिलीज़ किया जाएगा या फिर नहीं ये अभी संशय बना हुआ है। हालांकि कुछ सोर्सेज का कहना है कि फिल्म अपनी निश्चित डेट 2 जून को रिलीज़ होगी लेकिन आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है। आने वाले दो हफ़्तों में फिल्म की रिलीज़ डेट के बारे में पता चल जाएगा।

वहीं बॉलीवुड हंगामा की खबर की मानें तो सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के साथ शाहरुख खान की फिल्म जवान के टीज़र को रिलीज़ किया जा सकता है। मेकर्स जवान फिल्म के बज़्ज़ को बनाने के लिए पूरी तैयारी में हैं। इससे पहले सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का टीज़र भी पठान फिल्म के साथ रिलीज़ किया गया था।