newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lata Mangeshkar: अब लता मंगेशकर के निधन पर कट्टरपंथियों ने उगला ज़हर, कहा ‘इसे तो जहन्नुम में भी जगह नहीं मिलेगी’

lata Mangeshkar: सोचकर ही रूह कांप जाती है कि आखिर कोई कैसे लता मंगेशकर के निधन पर उन्हें जहन्नुम भेजने की बात कह सकता है। जी बिल्कुल….सही पढ़ रहे हैं आप…लता मंगेशकर के निधन पर सोशल मीडिया की दुनिया अभी इन्हीं नफरती अल्फाजों के बयानों के सैलाब में सराबोर नजर आ रही है।

नई दिल्ली। जाने कौन-सी वो मनहूस घड़ी थी, जब यह खबर आई कि हरदिल अजीज स्वर कोकिला उर्फ लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रहीं। नहीं रहीं वो स्वर कोकिला जिन्होंने अपने मधुर स्वर से न महज भारतीय के दिलों पर, बल्कि विदेशियों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई थी। आज लता जी के निधन पर हर आंख गमगीन है। हर चेहरा उदास है। हर जुबां से निकलते अल्फाजों में गमों की दरिया बहा रहा है। उनके जाने के गम ने हर दिल पर गहरा अघात पहुंचाया है। सोशल मीडिया की दुनिया से लेकर वास्तविक दुनिया में लता जी के निधन को लेकर गमों की बयार बह रही है, लेकिन सोचकर ही ताज्जुब होती है कि आखिर कोई लता जी के निधन पर भी कैसे नफरती बयानबाजी की बयार बहा सकता है। आखिर कोई कैसे लता मंगेशकर के निधन पर जहर उगलने जैसी नापाक हरकतें कह रहे हैं। हर मसले को लेकर अपने नफरती अल्फाजों से देश को दुर्घंधित करने वाले इन लोगों ने लता मंगेशकर के निधन पर अपनी नफरती अल्फाजों से देश को दुर्गंधित करने से बाज नहीं आए। सोचकर ही मन रोषयुक्त हो जाता है कि आखिर कोई कैसे लता मंगेशकर के निधन पर अपनी हंसी जैसे इमोजी पोस्ट कर सकता है।

latamangeshkar

सोचकर ही रूह कांप जाती है कि आखिर कोई कैसे लता मंगेशकर के निधन पर उन्हें जहन्नुम भेजने की बात कह सकता है। जी बिल्कुल….सही पढ़ रहे हैं आप…लता मंगेशकर के निधन पर सोशल मीडिया की दुनिया अभी इन्हीं नफरती अल्फाजों के बयानों के सैलाब में सराबोर नजर आ रही है। आखिर कौन हैं ये लोग, कहां से लेकर आते इतना सारा जहर, अरे हर मसले पर तो अपनी जहरिया अल्फाजों से नफरती बयार बहाने वालों कम से कम लता मंगेशकर के निधन पर तो अपनी ओछी हरकत से बाज आ जाते। अब इन नफरती बयानवीरों द्वारा नफरती बयान देने की जो भी वजह रही हो, लेकिन अभी सोशल मीडिया की दुनिया में नफरती बयानों के सैलाब में सराबोर नजर आ रही है। आइए, आगे आपको कुछ ऐसे ही नफरत भरे बयानों के बारे में विस्तार से बताए चलते हैं।

lata-mangeshkar-5

एक ट्विटर हैंडल ने जब लता मंगेशकर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की, तब हमदान अंसारी ने हंसी वाली 5 इमोजी शेयर कर के मजाक बनाया। उक्त ट्विटर यूजर ने यूपी पुलिस से इस मामले में कार्र्रवाई की माँग की है। वहीं, हमदान अंसारी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “अल्लाह से दुआ करो जहन्नुम जगह दे दे, लेकिन उसका तो वहां का भी नसीब नहीं लगता।” इसके बाद उसने ‘नेता जी’ नाम के उस ट्विटर यूजर को भी धमकाया, जिसने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी थी। उसने लिखा, “निकल ले वरना तेरा भी इंतकाल कर दूंगा।” हालांकि, यूपी पुलिस को टैग किए जाने के बाद डर के मारे उसने अपनी ट्वीट्स को डिलीट कर दिया। लोगों ने उस पर कार्रवाई की माँग की है।

वहीं मोहम्मद शाह आलम नाम के एक व्यक्ति ने लता मंगेशकर से जुडी NDTV की एक खबर पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “अच्छी गायिका थीं, लेकिन ये भी विवादों से घिरी रहती थीं। मौकापरस्त और स्वार्थी चरित्र वाली थीं। ये वही हैं, जब इनके घर के सामने फ्लाईओवर बन रहा था तो इन्होंने देश छोड़ने की धमकी दे डाली थी। ये वही हैं, जिन्होंने कई गायकों का करियर ख़त्म करा दिया। इन्होंने गद्दारों को महान बताया। गद्दारों को महान बताने वाला भला ‘भारत रत्न’ कैसे हो सकता है?” उम्मीद है कि पुलिस व साइबर टीम इन जहरिया ट्विटस को संज्ञान में लेने के बाद  ऐसा करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो।फरत