newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ramayan Back On TV: एक बार फिर आपकी टीवी पर आ रहा है पूरे भारत का सबसे लोकप्रिय शो रामानंद सागर की ‘रामायण’, जानिए कहां और कब होगी प्रसारित ?

Ramayan Back On TV: डीडी नेशनल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की कि रामानंद सागर की ‘रामायण’ टेलीविजन पर वापस आएगी। ट्वीट में एक छोटी क्लिप शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘एक बार फिर धार्मिकता, प्रेम और दान की अलौकिक पौराणिक कहानी… जल्द ही आ रहा है, पूरे भारत का सबसे लोकप्रिय शो ‘रामायण’, इसे जल्द ही डीडी नेशनल पर देखें।’

नई दिल्ली। इन दिनों हर तरफ भगवान राम के नाम की गूंज सुनाई दे रही है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से हर भक्त उनकी भक्ति में डूबा हुआ है। आज भी भारतीय जनमानस में जब भी भगवान राम के जीवन की बात होती है तो 90 के दशक में सबसे लोकप्रिय रही रामानंद सागर की रामायण के आगे कोई कहानी नहीं टिकती, कोई भी रामायण उसके मुकाबले की आज तक टीवी पर नजर नहीं आई। अब इसी रामायण को आपकी टीवी पर वापस लाया जा रहा है। 1987 में रामानंद सागर की ‘रामायण’ पहली बार टेलीविजन पर प्रसारित हुई और हर जगह धूम मचा दी। जब भी इसने टीवी स्क्रीन पर दस्तक दी तो सभी ने इसे बड़े चाव से देखा। यहां तक कि COVID-19 महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान भी, यह टीवी पर लौट आया और सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया। अब इसे एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापस लाया जा रहा है।

ramayan

डीडी नेशनल वापस ला रहा है ‘रामायण’

डीडी नेशनल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की कि रामानंद सागर की ‘रामायण’ टेलीविजन पर वापस आएगी। ट्वीट में एक छोटी क्लिप शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘एक बार फिर धार्मिकता, प्रेम और दया भावना की अलौकिक पौराणिक कहानी… जल्द ही आ रहा है, पूरे भारत का सबसे लोकप्रिय शो ‘रामायण’, इसे जल्द ही डीडी नेशनल पर देखें।’ इसके साथ ही पोस्ट में अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी को टैग किया गया।

लोगों को बेसब्री से है इंतजार

इसके प्रसारण की खबर सुनकर प्रशंसक खुशी से झूम उठे। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘बहुत अच्छा फैसला. मैंने भी इसके लिए अनुरोध किया था और आप इसे पूरा कर रहे हैं।’ कृपया प्रसारण समय और तारीख का उल्लेख करें।’ एक अन्य ने कहा, ‘इस रामायण को अनगिनत बार देखा जा सकता है।’ वहीं कुछ ने ‘जय श्री राम’ लिखकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।