newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OTT Releases: ओटीटी पर इस सप्ताह लेटेस्ट वेब-सीरीज और फिल्म देखना चाहते हैं, ये रही लिस्ट

OTT Releases: हम यहां पर ऐसी कुछ फिल्म और सीरीज के बारे में बताने वाले हैं जो इस हफ्ते आपकी वाचिंग लिस्ट में होनी चाहिए। या फिर आपको इनमें से जो भी फिल्म पसंद आए वो आप देख सकते हैं। हम आपको बताएंगे कि आपके लिए ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने के लिए क्या कुछ नया रिलीज़ हुआ है।

नई दिल्ली। आजकल फिल्मों और वेब सीरीज का लोगों को बहुत शौक है। लोग हर प्रकार की फिल्म और सीरीज देखना चाहते हैं। ऐसे में उन्हें जानना भी होता है कि उनके मतलब की कौन सी सीरीज और फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ हो रही है। आजकल की दुनिया व्यस्त दुनिया है जिसके पास सिनेमा में जाने और वहां पर बैठकर फिल्म देखने का समय नहीं है। ऐसे में लोग चाहते हैं कि ओटीटी (OTT) पर जो फिल्म या सीरीज रिलीज़ हो वो उसे देख लें। ओटीटी पर देखते वक़्त उन्हें कहीं जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है और वो घर में काम करते करते फिल्म और सीरीज देख सकते हैं। हम यहां पर ऐसी कुछ फिल्म और सीरीज के बारे में बताने वाले हैं जो इस हफ्ते आपकी वाचिंग लिस्ट में होनी चाहिए। या फिर आपको इनमें से जो भी फिल्म पसंद आए वो आप देख सकते हैं। हम आपको बताएंगे कि आपके लिए ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने के लिए क्या कुछ नया रिलीज़ हुआ है।

मोनिका ओ माई डार्लिंग (Monica, O My Darling)

इस फिल्म में राजकुमार राव, राधिका आप्टे और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में दिखने वाले हैं। ये एक कॉमेडी फिल्म है। जिसमें आपको क्राइम भी देखने को मिलता है। नेटफ्लिक्स पर इसे रिलीज़ कर दिया गया है। अगर आप भी कुछ क्राइम और कॉमेडी का मिक्स देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर देखें मोनिका ओ माई डार्लिंग।

सिक्सर (Sixer)

टीवीएफ का एक और शो आपको हंसाने और इमोशन से भरने के लिए आ गया है। इस शो में आपको शिवंकित सिंह परिवार,बद्री,राहुल तिवारी और करिश्मा सिंह देहने को मिलती हैं। इस सीरीज को अमेज़न मिनी टीवी पर रिलीज़ किया गया है। गली मुहल्ले का क्रिकेट कैसे एक बड़े टूर्नामेंट में तब्दील हो जाता है और फिर उसमें क्या ठहाके और इमोशन लगते हैं ये इस सीरीज में देखने को मिलने वाला है।

गुरु शिष्यारू (Guru Shishyaru)

कांतारा की बड़ी सफलता के बाद एक और कन्नड़ फिल्म ने ओटीटी पर दस्तक दी है। कहानी एक ऐसे शिक्षक की है जो सर्टिफिकेट के लिए स्कूल को ज्वाइन करता है और स्कूली बच्चों से गहरे संबंध बना लेता हैं। अब ये संबंध कितने गहरे और कितने भावनात्मक हैं ये आपको ज़ी5 पर ये फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

मुखबिर: द स्टोरी ऑफ़ स्पाई (Mukhbir: The Story Of Spy)

ये एक स्पाई थ्रिलर शो है। जो भी दर्शक स्पाई थ्रिलर शो के शौकीन हैं उन्हें इस शो को जरूर देखना चाहिए। इसमें दिखाया क्या होता है जब कोई भारतीय जासूस पाकिस्तान में जाता है। इसे आप ज़ी5 पर जाकर देख सकते हैं।

रास्काच (Rorschach)

ममूती एक बार फिर से आपको थ्रिल का मनोरंजन देने वाली वाले हैं। फिल्म एक आदमी के रहस्य्मयी अतीत को दिखाती है जो बदले लेने के रास्ते पर है। मलयालम फिल्म को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देखते हैं।

तनाव (Tanaav)

यह एक सोशल पोलिटिकल ड्रामा है। कश्मीर की पृष्ठभूमि पर ये सीरीज आधारित है। जिसे सोनी लिव पर रिलीज़ किया जा सकता है।