newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Reception: रिसेप्शन में पिंक-पिंक दिखीं परिणीति तो राघव लगे डैशिंग बॉय, सामने आया कपल का क्यूट लुक

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Reception: राघव और परिणीति की रिसेप्शन की फोटो देखने के बाद फैंस काफी खुश हैं और कपल को दिल से शादी की बधाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि शादी की फोटोज अभी तक सामने नहीं आई है। शादी की थीम व्हाइट पर्ल रखी गई थी। राघव की दूल्हा बने झलक तो फैंस के सामने आ गई थी लेकिन दुल्हन बनी परिणीति अभी तक फैंस की नजरों से दूर हैं

नई दिल्ली। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने कल धूमधाम से उदयपुर के द लीला पैलेस में शादी कर ली, जिसके बाद देर रात रिसेप्शन का आयोजन किया गया। जिसमें करीबी रिश्तेदार और दोस्तों को देखा गया। फैंस कल से ही राघव और परिणीति को दूल्हा और दुल्हन बने देखने के लिए बेचैन हैं। हालांकि शादी की फोटोज तो सामने नहीं आई हैं लेकिन हां रिसेप्शन की खूबसूरत फोटोज सामने आ गई हैं जिसमें दोनों मेड फॉर इच अदर लग रहे हैं और प्यार का रंग भी दोनों के चेहरों पर साफ दिख रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


वायरल हो रही दोनों की प्यारी-प्यारी फोटोज

राघव और परिणीति के रिसेप्शन की फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें परिणीति बेबी पिंक कलर में दिख रही है। साड़ी बेहद सिंपल और एलिगेंट है। परी ने पिंक साड़ी के साथ पिक चूड़ा भी वियर किया है। चेहरे पर एक्ट्रेस ने पिंकिश लाइट मेकअप लिया है, जो उनकी ड्रेस से बिल्कुल मैच कर रहा है। एक्ट्रेस ने हाथ में एक बड़ी ग्रीन डायमंड की रिंग पहनी है, जो दिखने में ही काफी एक्सपेंसिव लग रही है और गले में बड़ा डायमंड का चोकर सेट पहना है। वहीं राघव ब्लैक एंड व्हाइट थ्री पीस में बहुत हैंडसम लग रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


30 सितंबर को होगा चंडीगढ़ में रिसेप्शन

राघव और परिणीति की रिसेप्शन की फोटो देखने के बाद फैंस काफी खुश हैं और कपल को दिल से शादी की बधाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि शादी की फोटोज अभी तक सामने नहीं आई है। शादी की थीम व्हाइट पर्ल रखी गई थी। राघव की दूल्हा बने झलक तो फैंस के सामने आ गई थी लेकिन दुल्हन बनी परिणीति अभी तक फैंस की नजरों से दूर हैं और फैंस एक्ट्रेस को दुल्हन बने देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। बता दें कि अब राघव और परिणीति  30 सितंबर को चंडीगढ़ में एक और रिसेप्शन आयोजित करेंगी, इसके अलावा मुंबई और दिल्ली में भी रिसेप्शन रखा जाएगा।