
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा इस वक्त काफी चर्चा में है। दोनों को हाल ही में डिनर पर देखा गया था। इसके बाद दोनों लंच पर भी साथ में स्पॉट हुए थे। परिणीति चोपड़ा और आप नेता का इस तरह बार-बार साथ में नजर आने के बाद से ही दोनों के बीच रिलेशनशिप की खबरें सामने आने लगी थीं। कहा जा रहा था कि दोनों रिलेशनशिप में है और जल्द ही शादी करने वाले हैं। हालांकि अभी तक न तो परिणीति चोपड़ा ने इसे लेकर कुछ कहा है और न ही राघव चड्ढा ने…लेकिन बीते दिन आप सांसद संजीव अरोड़ा का एक ट्वीट सामने आया जिसमें उन्होंने परिणीति और राघव चड्ढा को शुभकामनाएं दी। आप सांसद के इस ट्वीट के बाद से ही दोनों के रिश्ते पर मानों मुहर लग गई। अब इस बीच एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनके शादी को लेकर सवाल किया जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं शादी के सवाल पर एक्ट्रेस का क्या रिएक्शन सामने आता है।
क्या है सामने आए वीडियो में…
परिणीति चोपड़ा का जो वीडियो सामने आया है उसमें एक्ट्रेस पार्किंग में अपनी गाड़ी की तरफ जाती हुई नजर आ रही है। इस दौरान एक्ट्रेस को आप व्हाइट टॉप और मैचिंग ब्लैक कोर्ट-पेंट में देख सकते हैं। खुले कर्ली बालों में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में कैमरा पर्सन एक्ट्रेस से आप नेता राघव चड्ढा संग शादी को लेकर सवाल करते हैं तो इसपर एक्ट्रेस के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आ जाती है। एक्ट्रेस को इस तरह से शर्माता देख अब लोग कह रहे हैं कि परिणीति जिस तरह शर्मा रहीं हैं उससे साफ है कि वो जल्द ही शादी करने जा रही हैं। आप नेता की दुल्हन बनने के लिए परिणीति पूरी तरह से तैयार हैं।
View this post on Instagram
स्वरा भास्कर के नक्शे कदम पर परिणीति
याद हो कि बीते दिनों ही एक्ट्रेस स्वरा भास्कर समाजवादी पार्टी नेता फहज अहमद संग शादी के बंधन में बंधी हैं। एक्ट्रेस ने पहले सपा नेता संग स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी। इसके बाद दोनों ने खास दोस्तों और परिवार वालों के बीच भी धूमधाम से शादी की। अब स्वरा भास्कर की तरह ही एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी नेता से शादी करने जा रही हैं। यहां आपको बता दें कि Newsroom Post परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है। ऊपर दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से है…