
नई दिल्ली। पठान फिल्म ने कीर्तिमान सा रच दिया है। फिल्म की चारों तरफ से तारीफ हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि शाहरुख खान ने सिनेमाघर में लोगों की वापसी कराई है और अब ज्यादातर सिनेमाघर भरे हुए नज़र आ रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और सलमान खान भी किरदार की भूमिका में हैं। सलमान खान ने जिस तरह का किरदार इस फिल्म में निभाया है और जिस तरह से सलमान खान ने कुछ 10 या 15 मिनट का सीन किया है उसने सभी का दिल जीत लिया। 2022 जहां बॉलीवुड के लिए ज्यादा कुछ ख़ास नहीं दिखा वहीं अब 2023 में पठान फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत हुई है। इसी सिलसिले में पठान फिल्म को लेकर देश के प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कुछ कहा है यहां हम आपको बताने वाले हैं।
“Theatres in #Srinagar are running HOUSEFULL after DECADES?” says PM @narendramodi while talking about BLOCKBUSTER #Pathaan
Book your tickets NOW: https://t.co/z4YLOG2NRI | https://t.co/lcsLnUSu9Y@iamsrk @yrf#ShahRukhKhan #SRK #PathaanReview #NarendraModi #NarendraModiSpeech pic.twitter.com/Q7byChYFwN
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) February 8, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में दिए भाषण में सिनेमाघरों को लेकर अपनी बात रखी है। जम्मू कश्मीर में शान्ति और सम्पन्नता के बारे में बात करते हुए मोदी ने कहा, “जहां लोग कहते थे तिरंगा लहराने से माहौल बिगड़ सकता है। ऐसे समय में जब लोग टीवी में चमकने में व्यस्त थे तब उसी समय श्रीनगर के अंदर दशकों बाद थिएटर हाऊसफुल चल रहे हैं।” हालांकि प्रधानमंत्री ने सीधे तौर पर पठान फिल्म का नाम नहीं लिया लेकिन अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने ये बताया कि आज सुचारु रूप से दशकों बाद थिएटर हाउसफुल चल रहे हैं| और प्रधानमंत्री के इस बयान को शाहरुख खान के फैन क्लब ने, पठान फिल्म की सफलता को लेकर भुनाया है। शाहरुख खान के फैन क्लब की तरह से एक क्लिप वायरल की जा रही है जहां ये बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पठान फिल्म की तारीफ की है| बल्कि सच ये है कि प्रधानमंत्री मोदी ने ये बताया है कि कैसे उनकी सरकार में सुचारु रूप से जम्मू कश्मीर में सिनेमाघर चल रहे हैं।
तमाम बार ये आरोप लगते हैं कि पठान फिल्म का जो भी विरोध हो रहा है वो कुछ राजनीतिक संगठन के लोग करते हैं। हाल ही में सुनील शेट्टी ने भी पठान फिल्म और बॉलीवुड का बॉयकॉट न करने के लिए दर्शकों से आग्रह किया था। इसके अलावा फ़िल्मी कलाकारों की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई बैठक में भी सुनील शेट्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बॉयकॉट ट्रेंड को रुकवाने के लिए आग्रह किया था। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से ये भी आग्रह किया था वो बॉयकॉट ट्रेंड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी कुछ बोलने के लिए कहें जिससे कि इसे रोका जा सके।
इसके बाद पठान फिल्म के रिलीज़ के कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान आया था और उन्होंने राजनीतिक लोगों से बॉयकॉट ट्रेंड और फिल्मों के बारे में गलत बयानबाजी न करने के लिए कहा था। तत्पश्चात हमने देखा था कैसे बॉयकॉट ट्रेंड अचानक से रुक गया था और तमाम मुख्यमंत्री की तरफ से ये बयान आए थे कि वो फिल्म को सुचारु रूप से रिलीज़ कराएंगे और फिल्म रिलीज़ होने में किसी भी प्रकार के व्यवधान पैदा नहीं होंगे। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पठान फिल्म को लेकर बयान दिया और बोले कि कलाकारों को भी ये ध्यान रखना चाहिए कि वो किसी की भावनाओं को आहत न करें और उनको अपनी कला को दिखाने की भी स्वतंत्रता होनी चाहिए।