नई दिल्ली। 14 फरवरी 2019, ये वो काला दिन है, जिस दिन पाक ने अपनी नापाक हरकत को अंजाम देते हुए घातक अटैक को अंजाम दिया था। इस अटैक में 40 भारतीय जवान उस वक्त शहीद हो गए जब सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने बम से हमला किया। इस हमले की जिम्मेवारी पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने ली थी। आज इस घटना को भले ही 4 साल हो गए हैं लेकिन जख्म अभी तक ताजा हैं। आज इस काले दिन पर हम आपके लिए आज की देशभक्ति से लबरेज फिल्में और वेब सीरीज की जानकारी लेकर आए हैं, जो आतंकवाद का असल रूप दिखाती हैं।
मुंबई मेरी जान
मुंबई मेरी जान 11 जुलाई 2006 के मुंबई ट्रेन बम धमाकों पर आधारित फिल्म है जिसका निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था। इस आतंकी हमले में 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इसी घटना पर ये फिल्म बनी है।
A Wednesday
थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्म A Wednesday ऐसी फिल्म है जिसे देखने के बाद आपकी आंखें भीग जाएंगे। इसमें एक आम आदमी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पुलिस को चकमा देता है।
State Of Siege: Temple Attack
ये फिल्म आपको जी फाइव पर देखने को मिल जाएगी, जिसमें आतंकवाद के एक घातक रूप को दिखाया गया है। फिल्म में अक्षय खन्ना लीड रोल में हैं, जो सेना का हिस्सा हैं और अपनी टीम के साथ बंधक बने मंदिर को आतंकियों से छुड़वाने का काम करते हैं।
द फैमिली मैन
द फैमिली मैन के अभी तक 2 सीजन आ चुके हैं। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी लीड रोल में हैं जो श्रीकांत तिवारी का रोल प्ले कर रहे हैं। श्रीकांत तिवारी लोगों की नजरों में मीडिल क्लास शख्स है लेकिन वो गुप्त तरीके से थ्रेट एनालिसिस एंड सर्विलांस सेल (TASK) में एक वरिष्ठ अधिकारी हैं, जो रूप बदल कर आतंकवादियों के जाल को काटने का काम करता है। इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम पर देख पाएंगे।