newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नयनतारा और विग्नेस के जुड़वा बच्चों के मां-बाप बनने पर उठे सवाल, सरोगेसी पर अब सरकार करेगी जांच

Surrogacy : नयनतारा और विग्नेस के मामले में तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में कपल से एक्सप्लेनेशन मांगेगी। सरकार अब जांच करेगी कि इस जोड़े ने पेरेंट्स बनने के लिए जब सरोगेसी जा सहारा लिया तो सरोगेसी के सारे नियम फॉलो किए गए या नहीं।

नई दिल्ली। साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री नयनतारा सरोगेसी द्वारा ट्विन बच्चों को जन्म देने के बाद चर्चाओं में है। इससे पहले नयनतारा और उनके पति विग्नेस शिवन ने बीते दिन पैरेंट्स बनने की खबर से सभी को हैरान कर दिया है। विग्नेस ने सोशल मीडिया पर अपने ट्विन बेटों की फोटो शेयर की थी। हालांकि इस खबर के आने के बाद उनके चाहने वाले एकदम हैरान रह गए क्योंकि नयनतारा का बेबी बंप नहीं दिखा था। इसके बाद सरोगेसी को लेकर फैंस कयास लगाने लगे। हालांकि कई कानूनी विशेषज्ञों ने बताया कि भारत में जनवरी से सरोगेसी को अवैध बना दिया गया है, कुछ केस में छोड़कर।

अब नयनतारा और विग्नेस के मामले में तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में कपल से एक्सप्लेनेशन मांगेगी। सरकार अब जांच करेगी कि इस जोड़े ने पेरेंट्स बनने के लिए जब सरोगेसी का सहारा लिया तो सरोगेसी के सारे नियम फॉलो किए गए या नहीं। बता दें कि रविवार को फोटो शेयर कर विग्नेस ने लिखा था, ‘नयन और मैं अम्मा-अप्पा बन गए हैं। हमारे 2 ट्विन बेबी बॉय हुए हैं।’ इसके साथ विग्नेस ने जो फोटो शेयर की उसमे दोनों अपने बेटों के पैर पकड़े नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उनके चेहरे पर पैरेंट्स बनने की स्माइल नजर आ रही है। दोनों को पेरेंट्स बनने की बेहद खुशी है।

क्या कहता है सरोगेसी कानून ?

जानकारी के लिए आपको बता दें जनवरी 2022 से भारत में सरोगेसी को अवैध कर दिया है सिर्फ उन केस को छोड़कर जहां मेडिकल कंडीशन ऐसी है कि कपल कभी नेचुरली पैरेंट नहीं बन सकता। इस बारे में सोमवार को चेन्नई में हुई एक प्रेस मीट के दौरान एक पत्रकार ने मा सुब्रमण्यम से पूछा कि अगर कोई कपल जिसकी शादी 4 महीने पहले हुई है वो सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बन सकते हैं या वही टाइम की कोई रोक है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सवाल के जवाब में मिनिस्टर ने कहा कि चिकित्सा सेवा निदेशालय को जांच करने और स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया जाएगा।

कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि नयनतारा और विग्नेस ने मां बाप बनने के लिए सरोगेसी का सहारा लिया हैं, लेकिन कपल की तरफ से ऑफिशयल कमेंट आना बाकी है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि हो सकता है कि नयनतारा और विग्नेस ने सरोगेसी प्रोसिजर को दिसंबर 2021 से पहले शुरु किया होगा जब कमर्शियल सरोगेसी को मंजूरी थी। लेकिन अब सरकार ने सरोगेसी को बैन कर दिया है सिर्फ कुछ मामलों को छोड़कर।