newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raj Kundra: पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को लगा झटका, 14 दिन बढ़ी न्यायिक हिरासत

Raj Kundra: मुंबई किला कोर्ट ने राज कुंद्रा की 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। अश्लील वीडियो बनाने क आरोप में कुंद्रा को 19 जुलाई की रात क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। जिसपर फैसला लेते हुए कोर्ट ने उन्हे पहले 23 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा था

नई दिल्ली। पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल इस मामले में फैसला लेते हुए मुंबई किला कोर्ट ने 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। अश्लील वीडियो बनाने क आरोप में कुंद्रा को 19 जुलाई की रात क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। जिसपर फैसला लेते हुए कोर्ट ने उन्हे पहले 23 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा था। अगली सुनवाई में उनकी सजा बढ़ाते हुए 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। वहीं आज फिर इस मामले में सुनवाई हुई जहां मुंबई किला कोर्ट ने फैसला लेते हुए राज कुंद्रा की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। हालांकि उनके वकील ने जमानत की अर्जी दी है।

Raj kundra

बता दें कि इस केस में अभी तक कई खुलासे किए जा चुके हैं। वहीं क्राइम ब्रांच ने कुंद्रा के साथ-साथ कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस मामले में आगे की जांच जारी है, वहीं पुलिस भी इस मामले में तमाम सबूत जुटाने में लगी है। जिसके लिए राज कुंद्रा के घर और ऑफिस में भी छापेमारी की जा रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस तरह हुआ पोर्न रैकेट का पर्दाफाश

सबूत मिलने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की और क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने एक बड़े पोर्न रैकेट का पर्दाफाश किया। बताया गया है कि यह रैकेट एक पोर्न फिल्म प्रोडक्शन कंपनी की आड़ में चलाया जा रहा था। यहां युवा और जरूरतमंद लड़कियों को फिल्मों में ब्रेक देने के सुहाने सपने दिखाए जाते थे, और इसके बाद उनके अश्लील वीडियो बनाए जाते थे। इस केस में जांच करते हुए क्राइम ब्रांच ने एक के बाद एक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से दो अभिनेता शामिल है तो वहीं एक लाइट-मैन और दो महिला फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर और ग्राफिक डिजाइनर शामिल है।

राज कुंद्रा का खुलासा

बताया गया है कि इस तरह की अश्लील वीडियो को मलाड बंगले पर शूट किया जाता था। यह बंगला भी किराए पर लिया गया था, जहां इस तरह के घिनौने काम को अंजाम दिया जा रहा था। वहीं इसी सूचना के आधार पर सेल के एपीआई लक्ष्मीकांत सालुंखे ने अपनी टीम के साथ उस बंगले पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने मौके पर देखा कि एक न्यूड वीडियो शूट किया जा रहा था। जहां से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं पूछताछ के दौरान पता चला कि यह शूटिंग एक मोबाइल एप्लिकेशन के लिए की जा रही थी। जहां इस तरह के अश्लील वीडियो अपलोड किए जाते हैं। इन वीडियोज़ को देखने के लिए पैसा देकर मोबाइल एप्लिकेशन की सदस्यता लेनी पड़ती है।

malad

जांच के दौरान यह भी पता चला है कि इस गिरोह के पास ऐसे कुछ और मोबाइल एप्लिकेशन भी हैं। इस एप्लिकेशन के साथ राज कुंद्रा का नाम भी सामने आया था। जब मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस मामले का खुलासा किया तो पता चला कि इस गिरोह से जुड़े आरोपी भी अश्लील वीडियो बनाकर उनके ट्रेलर इंस्टाग्राम, ट्विटर, टेलीग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइटों पर भी जारी करते थे।