नई दिल्ली। भारत के मामलों को लेकर पाकिस्तान बेवजह ही आपनी टांग अड़ाते हुए ऊलजलूल टिप्पणी करता रहता है। अभी तक राहुल गांधी की शान में कसीदे पढ़ने वाले पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर खुशी जताई है। इतना ही नहीं पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी टिप्प्णी की है। फवाद ने कहा कि मोदी जी एक और लड़ाई हार गए हैं। केजरीवाल रिहा हो गए हैं और ये उदारवादी भारत के लिए एक अच्छी खबर है।
चौधरी फवाद ने इससे पहले राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उनकी तुलना जवाहर लाल नेहरू से की थी। उन्होंने कहा था कि राहुल में नेहरू जैसी ही समाजवादी भावना है। चौधरी फवाद ने इससे पहले भी राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो के बाद न कांग्रेस और राहुल गांधी न सिर्फ बीजेपी बल्कि देश के आम लोगों के भी निशाने पर आ गए। पाकिस्तान के साथ कांग्रेस के रिश्तों को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह के सवाल उठाने लगे। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर बीजेपी के अन्य नेता तक लगातार इस मामले को लेकर कांग्रेस को घेर रहे हैं।
फवाद के पहले पोस्ट के बाद टीवी 9 भारतवर्ष न्यूज चैनल के पत्रकार ने जब उनसे फोन पर बात की तो फवाद ने कहा कि भारत में मोदी को रोकना जरूरी है। बीजेपी की सरकार नहीं आनी चाहिए। ये ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। वहीं केजरीवाल की रिहाई से संबंधित पोस्ट में पाक के पूर्व मंत्री ने अपने मुल्क की कानून व्यवस्था की स्थिति पर अफसोस भी जताया। चौधरी ने कहा कि नागरिक समाज, बार एसोसिएशन, मीडिया संगठन और मानवाधिकार संगठन पूरी तरह से शांत हो गए हैं। कानून के शासन का भविष्य दांव पर है।