newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rakesh Tikait Defends Lady Who Slapped Kangana Ranaut : कंगना रनौत थप्पड़ कांड में राकेश टिकैत की एंट्री, आरोपी महिला के बचाव में किया ये दावा

Rakesh Tikait Defends Lady Who Slapped Kangana Ranaut : राकेश टिकैत ने कहा कि पूरा पंजाब उस युवती के साथ है। उससे जितनी गलती हुई उस आधार पर कार्रवाई की जानी चाहिए। उसको नौकरी से बर्खास्त करना ठीक नहीं है। वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख अमृतपाल सिंह जिसने हालिया चुनाव में जीत दर्ज की है, का बिना नाम लिए जिक्र करते हुए राकेश टिकैत ने नेताओं को सोच समझकर बयानबाजी करने को कहा।

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए थप्पड़ कांड में अब किसान नेता राकेश टिकैत का बयान आया है। राकेश टिकैत ने कंगना को थप्पड़ मारने वाली युवती का बचाव करते हुए दावा किया कि कंगना के साथ उस युवती की सिर्फ बहस हुई थी, उसने थप्पड़ नहीं मारा था। टिकैत ने कहा कि जब किसान आंदोलन चल रहा था तब कंगना ने ये बयान दिया था कि आंदोलन में जो महिलाएं शामिल हैं उनको पैसे देकर लाया गया है, इस बात से वो युवती आहत थी क्योंकि उसने खुद बताया उसकी मां भी उस आंदोलन का हिस्सा थीं।

राकेश ने कहा कि पूरा पंजाब उस युवती के साथ है। उससे जितनी गलती हुई उस आधार पर कार्रवाई की जानी चाहिए। उसको नौकरी से बर्खास्त करना ठीक नहीं है। इस दौरान राकेश टिकैत ने नेताओं को सोच समझकर बयानबाजी करने को कहा। वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख अमृतपाल सिंह जिसने हालिया चुनाव में जीत दर्ज की है, का बिना नाम लिए जिक्र करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि पंजाब को खालिस्तानी समर्थक कहना, ठीक नहीं है। वो लोग तो जीतकर आ रहे हैं, उनको जबर्दस्ती दबा नहीं सकते। पूरे देश के किसानों के लिए भी यह कहा गया था। नेताओं को चाहिए कि इस तरह के बयान देना बंद करें।

गौरतलब है कि कल यानी गुरुवार को कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ की महिला कर्मी कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया था। थप्पड़ मारने वाली महिला ने कहा कि वो किसान आंदोलन के विरोध में दिए गए कंगना के बयानों से आहत है। हालांकि इस घटना के बाद उस महिला को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। इसके बाद कंगना ने घटना के बारे में बताते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था।