newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raksha Bandhan’s Tere Saath Hoon Main : फिल्म रक्षाबंधन से आया अक्षय कुमार का नया गाना, आँखें नम कर देगा

Raksha Bandhan’s Tere Saath Hoon Main : फिल्म रक्षाबंधन से आया अक्षय कुमार का नया गाना, आँखें नम कर देगा, फिल्म का गाना,म्यूजिक और कम्पोजिंग सब बेहतरीन है। आप पहले ही सीन से गाने से जुड़ जाते हैं और गाने के लिरिक्स का हर एक शब्द आपके दिल को छू कर जाता है।

नई दिल्ली : आने वाली 11 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन रिलीज़ होने को है और साथ ही में रिलीज़ होने को है फिल्म लाल सिंह चड्ढा। हालांकि दोनों ही फिल्म की कहानी और टोन अलग है पर ये दोनों ही फिल्म दर्शक को अपनी तरफ खींच रही हैं। दोनों ही स्टार अपनी अपनी मूवी को प्रमोशन करने पर लगे हुए हैं और लगातार अपडेट भी देते जा रहे हैं। दोनों ही फिल्म के गाने भी समय समय पर रिलीज़ किये जा रहे हैं और अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म रक्षाबंधन का नया गाना “तेरे साथ हूँ मैं” रिलीज़ कर दिया है।

क्या है गाने में
गाने में एक भाई का, एक बहन के लिए खूब सारा प्यार है। जैसा की हम जानते हैं फिल्म रक्षाबंधन भाई और बहन की कहानी है जिसमें एक भाई अपने चार बहन की शादी कराने की जिम्मेदारी अपने कन्धों पर लेता है. फिल्म दहेज़ जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी बात करेगी ऐसा फिल्म के ट्रेलर देखकर लग रहा था। बहरहाल अगर फिल्म के गाने की बात करें तो गाना शादी की थीम पर सेट है जिसमें भाई, अपने बहन की शादी करने में लगा हुआ है और साथ ही साथ वह अपने बहन के साथ, बचपन से लेकर अब तक के बिताये हुए लम्हों, को भी याद कर रहा होता है। भाई अपने बहन की शादी को लेकर काफी इमोशनल भी है और उसका दर्द उस समय निकल पड़ता है, जब बहन की बिदाई होती है। भाई अपने आंसुओं को छुपाने की कोशिश करता है लेकिन उसके आंशू आँख से निकल ही पड़ते हैं।

कैसा है गाना
फिल्म का गाना,म्यूजिक और कम्पोजिंग सब बेहतरीन है। आप पहले ही सीन से, गाने से जुड़ जाते हैं और गाने के लिरिक्स का हर एक शब्द आपके दिल को छू कर जाता है। आपको बता दें इस गाने की लिरिक्स शायद इसलिए भी शानदार हैं क्योंकी उसे इरशाद कामिल ने लिखा है और म्यूजिक हिमेश रेशममिया ने दिया है। गाने के दौरान फिल्माए गए कुछ सीन और गाये गए कुछ अल्फ़ाज़, आपको अपनी बहन की शादी की भी याद दिलाते हैं और आपको इमोशनल करके जाते हैं। लिरिक्स का हर एक शब्द दिल को झकजोड़ देने वाला है, इसके अलावा गाने में बजने वाले इंस्ट्रूमेंट भी देशी फील देकर जाते हैं। गाने में कलाकारों की अदाकारी भी एकदम रियल लगती है जिनसे जुड़ने में आपको वक़्त नहीं लगता है।