newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Setu And Thank God: राम सेतु और थैंक गॉड दोनों ही हुईं बॉक्स ऑफिस पर धरासाई, अक्षय कुमार और अजय देवगन का जादू नहीं चला

Ram Setu And Thank God: राम सेतु और थैंक गॉड दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर हुईं धरासाई, अक्षय कुमार और अजय देवगन का जादू नहीं चला यहां हम दोनों ही फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करेंगे जो बुरी तरह लुढ़क गया है।

नई दिल्ली। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म राम सेतु (Ram Setu) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म थैंक गॉड (Thank God) दोनों ही बॉक्स ऑफिस (Thank God And Ram Setu On Box Office) पर धरासाई हो गई हैं। अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु ने जब रिलीज़ के पहले दिन बेहतरीन ओपनिंग दी थी तब ऐसा लगा था कि शायद ये फिल्म अक्षय कुमार की इस साल की हिट फिल्म की लिस्ट में शामिल हो लेकिन जिस हिसाब से दोनों फिल्म इस वक़्त बिजनेस कर रही हैं। इन्हें फ्लॉप होने से कोई रोक नहीं सकता है। अक्षय कुमार की फिल्म का बजट (Ram Setu Budget) करीब 150 करोड़ रूपये के आसपास है वहीं अजय देवगन (Ajay Devgn) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म थैंक गॉड का बजट (Thank God Budget) करीब 70 करोड़ रूपये के आसपास है। लेकिन जिस हिसाब से फिल्म कलेक्शन कर रही हैं। ऐसे में तो ये दोनों ही फिल्में अपनी लागत ही वसूल कर ले जाएं तो बहुत है यहां हम दोनों ही फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Ram Setu Vs Thank God Box Office Collection) के बारे में बात करेंगे जो बुरी तरह लुढ़क गया है।

राम सेतु और थैंक गॉड दो बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई। लेकिन इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत जल्दी ही दम तोड़ दिया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करने के मामले में लगातार नीचे जा रही है। अगर राम सेतु फिल्म के शुक्रवार के कलेक्शन (Ram Setu Collection Day 4) की बात करें तो मात्र 6 करोड़ रूपये का कलेक्शन चौंकाने वाला है। राम सेतु फिल्म का कुल कलेक्शन मात्र 40 करोड़ रूपये के आसपास ही हो पाया है। ऐसे में दीपावली जैसे त्यौहार के मौके पर इस तरह का कलेक्शन बेहद कम है। राम सेतु फिल्म को अपनी लागत का पैसा वसूल करने के लिए अभी करीब 100 करोड़ रूपये का कलेक्शन और करना होगा।

वहीं थैंक गॉड फिल्म जिसका कलेक्शन शुरुआत से ही कम है उसने भी शुक्रवार (Thank God Collection Day 4) को मात्र 3 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन ही किया है। थैंक गॉड फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो 20 करोड़ 50 लाख रूपये का कलेक्शन इसने अब तक किया है। ऐसे में इस फिल्म को अभी अपनी लागत का कलेक्शन करने के लिए करीब 50 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन करना होगा। थैंक गॉड फिल्म का ये सफर काफी लम्बा दिख रहा है।

दोनों ही फिल्मों ने बेहद न्यूनतम कलेक्शन किया है। राम सेतु फिल्म ने शुरुआत में करीब 15 करोड़ रूपये का कारोबार करके चौंका दिया था। वहीं अब जब चौथे दिन में फिल्म ने सिर्फ 6 करोड़ रूपये का कारोबार किया है तो सबको हैरान भी कर दिया है। दोनों ही फिल्म के लिए आगे की राह बहुत लम्बी है। ऐसे में दोनों ही फिल्म के लिए इस हफ्ते के शनिवार और रविवार से ही उम्मीद है। लेकिन अगर ये शनिवार और रविवार भी फिल्म की कमाई में इजाफा नहीं होता है तो इस दीपावली दोनों ही फिल्म को फ्लॉप होने से कोई नहीं रोक सकता। जहां दीपावली पर फिल्म इसलिए रिलीज़ होती हैं क्योंकि उन्हें त्यौहार पर फायदा मिलेगा और फिल्म ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट होगी वहीं इन दोनों फिल्मों का फ्लॉप होना मेकर्स के लिए सोचने वाला विषय है कि वो किस प्रकार से दर्शकों के सामने फिल्म को ला रहे हैं।