newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Brahmastra: ब्रह्मास्त्र को बॉयकॉट से बचाने के लिए अपनाने पड़ रहे ये हथकंडे, Ranbir और Karan Johar कर रहे हैं ये प्रयास

Brahmastra: ब्रह्मास्त्र को बॉयकॉट से बचाने के लिए अपनाने पड़ रहे ये हथकंडे, Ranbir और Karan Johar कर रहे हैं ये प्रयास ऐसे में करण जौहर अपनी ब्रह्मास्त्र की टीम के साथ हर वो प्रयास करने में लगे हैं जिनसे उनकी फिल्म हिट हो जाए। हालांकि उनकी फिल्म कितना कमाएगी। फिल्म होगी हिट या जाएगी पिट यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

नई दिल्ली। एक फिल्म के लिए कितना कुछ नहीं करना पड़ता है। कभी सिर तानकर खड़े हुए लोग को झुकना भी पड़ता है। किसी की भी मदद लेनी पड़ सकती है। रात रात जागना पड़ सकता है। शहर-शहर जाकर फिल्म को प्रमोशन करना पड़ सकता है। लोगों से फिल्म को देखने के लिए रिक्वेस्ट करना पड़ सकता है। ऐसा ही कुछ ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) की टीम के साथ भी हो रहा है। जो आजकल अपनी फिल्म को हिट करवाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है कुछ भी करने को तैयार है। मौजूदा समय में लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। ऐसे में ब्रह्मास्त्र फिल्म को भी फ्लॉप का डर सता रहा है। इसके अलावा फिल्म का बहिष्कार जिस तरह से हो रहा है उससे मेकर्स और खास तौर से करण जौहर की चिंताएं बढ़ी हुईं हैं। ऐसे में करण जौहर अपनी ब्रह्मास्त्र की टीम के साथ हर वो प्रयास करने में लगे हैं जिनसे उनकी फिल्म हिट हो जाए। हालांकि उनकी फिल्म कितना कमाएगी। फिल्म होगी हिट या जाएगी पिट यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

ब्रह्मास्त्र जिस बजट में बनी है ऐसे बजट में मौजूदा समय में एक या दो फिल्म ही बनी हैं। 400 करोड़ रूपये से अधिक का फिल्म का बजट है। ऐसे में अगर फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो इसका नुकसान करण जौहर (Karan Johar) को भी होने वाला है। नुकसान थोड़ा-बहुत नहीं है बल्कि काफी अधिक होने वाला है। ऐसे में करण जौहर हर वो रणनीति का इस्तेमाल कर रहे हैं जिनसे उनकी फिल्म फ्लॉप होने से बच जाए। इस फिल्म के लिए ही इस फिल्म के कलाकार और मेकर्स को साउथ इंडस्ट्री का सहारा लेना पड़ रहा है। फिल्म की कलाकार को साउथ की भाषा में गीत भी गाना पड़ रहा है। इसके अलावा लोगों को लुभाने के लिए उन्हीं की भाषा में बात किया जा रहा है। फिल्म का अधिक से अधिक मार्केटिंग और प्रमोशन करने के लिए साउथ के स्टार और डायरेक्टर भी फिल्म को प्रमोट करने में लगे हुए हैं।

पहले रणबीर कपूर ने राजामौली (S S Rajamouli) के पैर छुए थे और अब करण जौहर भी नागार्जुन (Nagaarjun)) के पैर छूते नज़र आए हैं। इसके अलावा करण जौहर ने भी साउथ इंडस्ट्री के कलाकारों की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नागार्जुन, जूनियर एनटीआर और राजामौली की खूब तारीफ, करण जौहर कर रहे हैं। एक समय था जब इस बॉलीवुड इंडस्ट्री को कोई तवज्जो नहीं देता था एक आज का समय की करण जौहर जो बॉलीवुड पर राज करते हैं आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री वालों के पीछे घूम रहे हैं।

करण जौहर और उनकी टीम हर तरीके के प्रयास करने में लगी हुई है जिससे उनकी फिल्म इस बॉयकॉट के दौर में पिट न जाए। ऐसे में संभावना है आने वाले समय में और भी कुछ देखने को मिल सकता है। कुछ ऐसा जो पहले हुआ नहीं। क्योंकि बॉयकॉट के डर से अब करण जौहर को भी डर लगने लगा है कि कहीं उनकी फिल्म को भी बॉयकॉट नुकसान न पहुंचा जाए क्योंकि अगर ये फिल्म फ्लॉप होती है तो ब्रह्मास्त्र के प्रोड्यूसर और मुख्यतः करण जौहर के लिए बहुत बड़ी समस्या होने वाली है।