newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पड़ने लगी है कड़ाके की सर्दी, रानी चटर्जी को सता रहा मौसम बेदर्दी, सेट पर हुआ…

Rani Chatterjee film Maike Ke ticket kata di Piya: फोटोज शेयर कर रानी ने लिखा-पड़ने लगी है कड़ाके की सर्दी… on set मायके की टिकट करा दी पिया..।एक वीडियो में रानी गांव की सड़क पर दिख रही हैं और उनके साथ फिल्म के बाकी सारे मेंबर्स भी दिख रहे हैं।

नई दिल्ली। देशभर में मौसम ने अपना रुख बदल दिया है। यूपी बिहार में सर्द हवाओं ने लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है लेकिन ऐसी कड़ाके की ठंड से रानी चटर्जी का हाल बुरा कर दिया है लेकिन काम के लिए मौसम की मार को झेलना ही पड़ता है। रानी ने सेट से कुछ फोटोज शेयर की है जिससे पता चलता है कि एक्ट्रेस कितनी मेहनती हैं और ठंड के साथ-साथ अपने काम को भी एंजॉय कर रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि फोटोज में क्या खास है।


सेट पर ठंड का मजा लेती रानी

रानी चटर्जी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मायके की टिकट कटा दो पिया की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग गांव में हो रही है। सर्दियों में गांव का मौसम वैसे ही बहुत ठंडा होता है क्योंकि वहां खेत-खलिहान होते हैं। ऐसे में रानी शॉल ओढ़कर फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। कभी रानी छत पर शूट कर रही हैं तो कभी जंगल में। हर जगह पर रानी खुद को सर्दी से बचाती दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने शॉल पहनकर फोटो डाला है और गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म राजा बाबू का गाना सरकाई लो खटिया जाड़े लगे…लगाया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vinay Sharma (@its_vinay_sharma31)


फैंस ने दी रानी को सलाह

फोटोज शेयर कर रानी ने लिखा-पड़ने लगी है कड़ाके की सर्दी… on set मायके की टिकट करा दी पिया..।एक वीडियो में रानी गांव की सड़क पर दिख रही हैं और उनके साथ फिल्म के बाकी सारे मेंबर्स भी दिख रहे हैं। फैंस भी रानी को शूटिंग करता देख ठंड से बचने की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-अपना ख्याल रखें, यूपी-बिहार में बहुत ठंड होती है। एक अन्य ने लिखा-आपको हैट्स ऑफ दीदी. इतनी ठंड में भी काम कर रही है, और अपना बेस्ट देती है। आप पर गर्व है दीदी। बता दें कि रानी के पास 11 फिल्में हैं, जो वो आने वाले दिनों में शूट करने वाली हैं। अस बात की जानकारी खुद रानी ने दी हैं।