newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Angry At AIMIM : दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान को टिकट देने की खबर पर एआईएमआईएम पर भड़की बीजेपी, कांग्रेस और आप को भी घेरा

BJP Angry At AIMIM : बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, दिल्ली चुनाव के नाम पर कौन बनेगा वोट बैंक का बड़ा भाई जान, ये सियासत खेली जा रही है। मुस्लिम वोट बैंक के लिए, कांग्रेस और एआईएमआईएम बड़े मियां बनने की होड़ में रहते हैं। आम आदमी पार्टी तो वैसे ही इस फिराक में रहती है, कभी वक्फ को कुछ दे दिया, कभी रोहिंग्याओं को बसा दिया। दंगाइयों का हाथ कांग्रेस, आप और एआईएमआईएम के साथ।

नई दिल्ली। दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान को एआईएमआईएम द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट देने की खबर पर बीजेपी भड़क गई है। बीजेपी ने हैदराबाद सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवैसी पर पलटवार किया है। साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को भी लपेटा है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, दिल्ली चुनाव के नाम पर कौन बनेगा वोट बैंक का बड़ा भाई जान, ये सियासत खेली जा रही है। मुस्लिम वोट बैंक के लिए, कांग्रेस और एआईएमआईएम बड़े मियां बनने की होड़ में रहते हैं।

पूनावाला बोले, कल हमने देखा कि दिल्ली दंगों की मुख्य आरोपी इशरत जहां को टिकट देने पर कांग्रेस द्वारा विचार किया जा रहा है। दिल्ली दंगों के मास्टरमाइंड और अंकित शर्मा के हत्यारे ताहिर हुसैन को एआईएमआईएम ने पहले ही टिकट दे दिया है। अब खबर आ रही है कि जिस व्यक्ति दिल्ली में दंगे भड़काए, जिसने दिल्ली पुलिस पर बंदूक तानी थी, उस शाहरुख पठान को एआईएमआईएम टिकट देने जा रही है। शाहरुख पठान का कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बचाव भी किया था। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी तो वैसे ही इस फिराक में रहती है, कभी वक्फ को कुछ दे दिया, कभी रोहिंग्याओं को बसा दिया। मुस्लिम वोट बैंक के लिए ये लोग किस हद तक जाएंगे कि दंगाइयों का हाथ कभी कांग्रेस, कभी आप और कभी एआईएमआईएम के साथ।

उधर, एआईएमआईएम दिल्ली अध्यक्ष डॉ. शोएब जामई ने सफाई देते हुए कहा, हमने शाहरुख पठान के परिवार से मुलाकात की है और टिकट को लेकर उनके परिवार से कोई चर्चा नहीं हुई। हमने उनके परिवार के दर्द और कानूनी संघर्ष पर चर्चा की। उनकी मां से मिलने के बाद हमने कानूनी समर्थन की पेशकश की और उन्हें आश्वासन दिया कि हम इस लड़ाई में उनके साथ हैं। हालांकि पार्टी के स्थानीय संगठन ने शाहरुख पठान की टिकट को लेकर अपनी प्रस्तावना दी है, इस पर आलाकमान विचार करेगा।