newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kalki 2898 AD: 600 करोड़ में बनी कल्कि 2898 AD की रिलीज डेट OUT, इस दिन होगी रिलीज

Kalki 2898 AD: फिल्म का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, दिशा पटानी, प्रभास दिखने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है, जबकि फिल्म को वैजतांती मूवीज के बैनर तले बनाया गया है।

नई दिल्ली। साल की सबसे बड़ी मेगास्टार फिल्म कल्कि 2898 AD को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। पहले कहा जा रहा था कि फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है लेकिन अब फिल्म इसी साल रिलीज होगी। इस बड़ी खबर को लेकर प्रभास और अमिताभ बच्चन ने पोस्ट किया है। इतना ही स्टार्स से फिल्म से जुड़ा नया पोस्टर भी शेयर किया है। तो चलिए जानते है कि फिल्म कब रिलीज होगी और फिल्म के पोस्टर में क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)


कल्कि की रिलीज डेट आई सामने

फिल्म की रिलीज की तारीख की बात करें तो फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी 6 हजार साल पुरानी है लेकिन उसके तार भविष्य से जुड़े हैं।  इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने दी है। उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- वो कहानी जो 6000 साल पहले खत्म हो गई..कल्कि 2898 AD 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज  होगी। फिल्म को कहा जा रहा है कि फिल्म आने वाले भविष्य पर बनी है, जब टेक्नॉलॉजी कैसे खतरनाक रूप ले लेगी। वहीं पोस्टर में प्रभास का अलग अवतार देखने को मिला है, जो किसी योद्धा के जैसे दिख रहे हैं लेकिन ये योद्धा टेक्नोलॉजी से लैस है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)


600 करोड़ है फिल्म का बजट

फिल्म का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, दिशा पटानी, प्रभास दिखने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है, जबकि फिल्म को वैजतांती मूवीज के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म का बजट काफी हाई है। बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये हैं। ये फिल्म साल की सबसे बड़े बजट की फिल्म होने वाली है लेकिन देखने वाली बात ये होगी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल करती हैं क्योंकि प्रभास की बड़े बजट की फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।