newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OTT Queens: ओटीटी पर इन सुंदरियों ने अपनी दमदार एक्टिंग से जीता सबका दिल, खत्म किया मैन स्ट्रीम फार्मूला

OTT Queens:दिल्ली क्राइम वेब सीरीज सत्य घटना पर आधारित वेब सीरीज है जिसमें एक्ट्रेस शेफाली शाह ने दमदार रोल प्ले किया है। फिल्म दिल्ली में हुए निर्भया कांड पर आधारित है। फिल्म में शाह ने डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का रोल प्ले किया है

नई दिल्ली। भले ही फिल्म इंडस्ट्री पर हमेशा पुरुषों का दबदबा रहा है लेकिन आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दमदार रोल प्ले कर महिलाएं अपना चरम लहरा रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री में मैन स्ट्रीम फिल्मों का बोलबाला रहा है लेकिन कंगना,रानी मुखर्जी और आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेसेस ने दर्शकों और इंडस्ट्री के नजरिए को बदलने में मदद की है। अब ओटीटी पर सुंदर बालाएं अपना जलवा बिखेर रही हैं। आज हम कुछ ऐसी ही ओटीटी पर रिलीज हो चुकी वेब सीरीज और फिल्मों की बात करेंगे जिसमें हीरो की जरूरत ही महसूस नहीं हुई है।

दिल्ली क्राइम

दिल्ली क्राइम वेब सीरीज सत्य घटना पर आधारित वेब सीरीज है जिसमें एक्ट्रेस शेफाली शाह ने दमदार रोल प्ले किया है। फिल्म दिल्ली में हुए निर्भया कांड पर आधारित है। फिल्म में शाह ने डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का रोल प्ले किया है। एक्ट्रेस ने फिल्म में बेहतरीन डायलॉग और एक्शन भी किया है। इस फिल्म के भी 2 पार्ट सामने आ चुके हैं


आर्या

वेब सीरीज की दुनिया में आर्या ने रिलीज के बाद धमाका मचा दिया था। वेब सीरीज को फैंस का भरपूर प्यार मिला था। सुष्मिता सेन ने अपने एक्शन और डायलॉग डिलीवरी से सबका मन जीत लिया। खास बात ये है कि ये सीरीज ओटीटी पर सेन की डेब्यू फिल्म थी। अभी तक इसके दो पार्ट सामने जा चुके हैं।


आरण्यक
आरण्यक भी रवीना टंडन की ओटीटी पर डेब्यू फिल्म है जिसमें उन्होंने एक पुलिसवाली कस्तूरी डोगरा का किरदार निभाया था। फिल्म में परिवार को संभालते रवीना मर्डर , रेप और हाई प्रोफाइल मामलों को सुलझाती नजर आती हैं।


द फैमिली मैन 2

द फैमिली मैन और द फैमिली मैन 2 फिल्म के दोनों पार्ट ही दर्शकों को बेहद पसंद आए थे। फिल्म में साउथ एक्ट्रेस समांथा प्रभु का रोल काफी अहम था। उन्होंने राजी का किरदार निभाया था। जोकि एक आतंकी थी। ये ओटीटी पर समांथा की पहली डेब्यू फिल्म थी।