newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रिया चक्रवर्ती को जारी हुआ समन, पूछताछ के लिए NCB ने बुलाया, टीम पहुंची थी एक्ट्रेस के घर

एनसीबी (NCB) की टीम आज रिया चक्रवर्ती (Rhea Charkravarty) के घर पहुंची और रिया को समन (Summon) जारी किया। हालांकि एनसीबी की टीम के साथ रिया नहीं गई हैं और माना जा रहा है कि वो पूछताछ के लिए खुद से जाएंगी।

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में अब ड्रग्स कनेक्शन (Drugs Connection) में एनसीबी (NCB) ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। पहले रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के भाई शौविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) और सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा से पूछताछ की फिर एनडीपीएस कोर्ट ने दोनों को एनसीबी की रिमांड पर भेज दिया है। दोनों 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर रहेंगे। ऐसे में आज एनसीबी की टीम रिया के घर पहुंची और रिया को समन (Summon) जारी किया।

ncb at reah house

हालांकि एनसीबी की टीम के साथ रिया नहीं गई हैं और माना जा रहा है कि वो पूछताछ के लिए खुद से जाएंगी। एनसीबी की टीम के साथ मुंबई पुलिस के महिला पुलिसकर्मी भी थे। समन देने के दौरान एनसीबी ने उन्हें साथ चलने और बाद में अकेले आने का विकल्प दिया था। रिया ने अकेले आने का विकल्प चुना। रिया को समन देने के बाद एनसीबी की टीम रिया के घर से निकल गई।

 

माना जा रहा है कि आज सुबह 10:30 बजे तक रिया एनसीबी ऑफिस पहुंचेगी। एनसीबी का कहना है कि रिमांड के दौरान सैमुअल और शौविक से पूछताछ की जाएगी। इसके साथ ही एनसीबी पूछताछ के लिए रिया को भी आज पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया है। शौविक और सैमुअल गिरफ्तारी के बाद अब एनसीबी की तलवार रिया पर लटक रही है। रिया को आज पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस बुलाया गया है।

rhea showik chakravarty

कल रात नारकोटिक्स के अधिकारियों ने बताया था कि समन इलेक्ट्रॉनिक मीडियम से भेजा जायेगा। बीती देर रात तक एनसीबी ऑफिस में एक बड़ी मीटिंग हुई, जिसमें रिया से पूछे जाने वाले सवाल तय किये जा रहे थे। दरअसल इस पूछताछ का मकसद ड्रग्स मामले की उस चेन को कनेक्ट करना है जिसमें ये साफ हो रहा है कि रिया सुशांत को ड्रग्स देती थी। शौविक और मिरांडा की गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ में ये सामने आया है कि रिया दोनों से ड्रग्स मंगवा रही थी।

rhea showik samuel

रिया, शौविक और मिरांडा से क्रॉस वेरिफिकेशन

इसके अलावा एनसीबी के पास व्हाट्सएप चैट की वो लिस्ट भी है जिसमें रिया ड्रग्स की बात कर रही है। शनिवार को एनसीबी ने रिया के भाई शौविक और मिरांडा को कोर्ट में पेश किया और दोनों की 7 दिन की रिमांड की मांग की। रिमांड की मांग थी कि दोनों को आमने सामने बिठाकर पूछताछ करनी है। दरअसल, हिरासत में लेने के बाद दोनों ने जो बयान दिये थे अब एनसीबी की टीम उनके बयानों का क्रॉस वेरिफिकेशन करेगी। जिससे ये साफ होगा कि कौन सच कह रहा है और कौन झूठ बोल रहा है।