newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

S S Rajamouli: RRR फिल्म और राजामौली को दुनिया के महान फिल्मकार स्पीलबर्ग से मिली ये तारीफ

S S Rajamouli: अब हर तरफ से तारीफ बटोरने वाली राजामौली की फिल्म आरआरआर की खुद स्पीलबर्ग ने भी तारीफ कर दी है। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

नई दिल्ली। आरआरआर का जादू थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार आरआरआर तारीफ पर तारीफ बटोरते जा रही है। जब आरआरआर फिल्म को भारत में रिलीज़ किया गया तो इसने अपनी कहानी के जरिए सभी के दिलों में जगह बना ली। देखते ही देखते ये फिल्म सभी की पसंदीदा फिल्मों में से एक बन गई और डायरेक्टर राजामौली बेहतरीन शैली के निर्देशक में से एक बन गए। लेकिन आरआरआर की तारीफ में सिर्फ डायरेक्टर का हाथ नहीं है बल्कि उसमें काम करने वाले जूनियर एनटीआर और रामचरण का भी हाथ है, बल्कि पूरी टीम ने मिलकर आरआरआर को एक सफल फिल्म बनाया है। अब हर तरफ से तारीफ बटोरने वाली राजामौली की फिल्म आरआरआर की खुद स्पीलबर्ग ने भी तारीफ कर दी है। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

देश से लेकर विदेश तक हर जगह आरआरआर की तारीफ हो रही है। लोग विदेशों में भी अधिक संख्या में इस फिल्म को देख रहे हैं। कई जगह पर इंटरव्यू देने के लिए राजामौली जा रहे हैं और वहां भी उनकी फिल्म और निर्देशन के क्राफ्ट के बारे में तारीफ हो रही है। हाल ही में Jaws, Schindler’s List और Jurassic Park जैसी फिल्म बनाने वाले अमेरिकन डायरेक्टर ने राजामौली की फिल्म आरआरआर की तारीफ की है।

यूट्यूब पर अपनी फिल्म फेबलमैन के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर स्पीलबर्ग ने आरआरआर की तारीफ करते हुए कहा, “मैं समझता हूं आपकी फिल्म शानदार है। जब हम मिले थे तब हमने इसे नहीं देखा था लेकिन अभी पिछले हफ्ते मैंने इसे देखा। ये बहुत बेहतरीन था। मैं अपनी आंखो पर भरोसा नहीं कर सकता। मेरे लिए यह आई कैंडी की तरह है(बहुत ज्यादा आकर्षक, मनोरंजक और बौद्धिक)। मुझे लगता है कि प्रदर्शन भी काफी अच्छा था। मुझे देखकर काफी अच्छा लगा कि आपने कैसे एलिसन डूडी की कहानी का अंत किया। वह जघन्य थी और उसका पति जनरल स्कॉट भी। आपकी फिल्म में काफी अच्छा विसुअल स्टाइल था।”

स्टीवन स्पीलबर्ग के द्वारा अपनी तारीफ और फिल्म की तारीफ सुनने के बाद डायरेक्टर राजामौली ने कहा, “उनका दिल कर रहा है कि वो कुर्सी से खड़े हो जाएं और डांस करें।” इसके बाद राजामौली और स्पीलबर्ग ने स्पीलबर्ग की फिल्म फेबलमेन के बारे में बात की। आपको बता दें स्पीलबर्ग की फिल्मों को लोग हमेशा बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। उनसे बहुत कुछ सीखते हैं और हॉलीवुड के साथ ही साथ भारत में भी स्पीलबर्ग के प्रशसंक कम नहीं हैं। स्पीलबर्ग कुछ लोगों के लिए बेहतरीन फिल्मकार हैं तो वहीं कुछ लोगों के लिए सिनेमा के गुरु हैं। ऐसे में उनसे आरआरआर की तारीफ सुनना सिर्फ राजामौली के लिए ही नहीं बल्कि भारत के लिए भी गर्व की बात है।