newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

समुंदर किनारे मोनोकोनी पहनी समीरा की तस्वीरें हुई वायरल, इंटरनेट का बढ़ा तापमान

ध्यान रहे कि समीरा बेशक लंबे समय फिल्मों की दुनिया दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर कभी अपनी बेबाक राय तो कभी अपनी वायरल तस्वीरों संग अपनी फैंस के बीच में अपनी मौजूदगी दर्ज कराती रहतीं हैं।

नई दिल्ली। अगर आपको भी है दिलकश नजारों को देखने की फितरत तब तो ऐसा हो ही नहीं सकता है कि आपकी निगाहें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही समीरा रेड्डी की तस्वीरों पर नहीं गई हो। समीरा रेड्डी की तस्वीरें मौजूदा वक्त में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में समीरा हॉट पोज देतीं हुईं नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर साझा किया है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस मोनोकोनी पहनकर हॉट पोज देती हुई नजर आ रही है। समीरा की मदहोश कर देने वाली तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है।

लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आ रहे हैं। फैमिली के साथ मालदीव गई समीरा अपनी इन तस्वीरों में काफी स्लीम नजर आ रहीं हैं जिसे लेकर उनके वजन घटाने की फैंस जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि अपनी पहले की तस्वीरों में समीरा थोड़ी वजनदार नजर आती थी । लेकिन अभी हालिया तस्वीरों में समीरा काफी स्लीम नजर आ रही हैं। शायद आपको ध्यान हो कि इससे पहले समीरा को उनके मोटापे की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था, लेकिन उन्होंने अपने मुंहतोड़ जवाब से ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी थी और  अब जब उन्होंने अपना वजन कम कर लिया है, तो उनकी तस्वीरों के नाम तारीफों के कसीदे पढ़े जा रहे हैं।

ध्यान रहे कि समीरा बेशक लंबे समय फिल्मों की दुनिया दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर कभी अपनी बेबाक राय तो कभी अपनी वायरल तस्वीरों संग अपनी फैंस के बीच में अपनी मौजूदगी दर्ज कराती रहतीं हैं। इसी कड़ी में उनके द्वारा साझा की गई इन तस्वीरों को अभी खूब पसंद किया जा रहा है। वैसे बतौर पाठक समीरा की ये तस्वीरें आपको कैसी लगीं। हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।