newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kallakurichi Tragedy Case : कल्लाकुरिची त्रासदी मामले में कांग्रेस की चुप्पी से बीजेपी ने जताई हैरानी, जेपी नड्डा ने मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखी चिट्ठी

Kallakurichi Tragedy Case : बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे पत्र में कल्लाकुरिची में हुई त्रासदी को पूरी तरह से मानव निर्मित आपदा करार देते हुए कहा कि अगर सत्तारूढ़ डीएमके-इंडिया गठबंधन सरकार की अवैध शराब माफियाओं के बीच गहरी सांठगांठ नहीं होती, तो आज 56 लोगों की जान बचाई जा सकती थी।

नई दिल्ली। तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर इस मामले में कांग्रेस की चुप्पी पर हैरानी जताई है। नड्डा ने कल्लाकुरिची में हुई त्रासदी को पूरी तरह से मानव निर्मित आपदा करार देते हुए कहा कि अगर सत्तारूढ़ डीएमके-इंडिया गठबंधन सरकार की अवैध शराब माफियाओं के बीच गहरी सांठगांठ नहीं होती, तो आज 56 लोगों की जान बचाई जा सकती थी।

नड्डा ने अपने पत्र में लिखा कि इस समय, बीजेपी और पूरा देश ये मांग करता है कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन तमिलनाडु में सत्तासीन डीएमके पर इस मामले की सीबीआई जांच के लिए दबाव डाले। उन्होंने मुथुस्वामी को मंत्री पद से हटाने की मांग की। नड्डा ने कहा कि वह केवल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हैसियत से नहीं बल्कि कि एक भारतीय के तौर पर इस पत्र को लिख रहे हैं। उन्होंने ‘राज्य प्रायोजित आपदा’ के खिलाफ काली पट्टी बांधकर संसद परिसर में महात्मा गांधी के प्रतिमा के पास विरोधस्वरूप प्रदर्शन में शामिल होने के लिए भी खड़गे को आमंत्रित किया।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि तमिलनाडु के कल्लाकुरिची के करुणापुरम गांव से निकली अंतिम संस्कार की चिताओं ने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है। अपने पतियों, बेटों और पिता को खोने वाली महिलाओं और बच्चों के रोने के दृश्यों ने हर किसी को अवाक कर दिया है। यह बहुत बड़ी मानवीय त्रासदी है। भाजपा की तमिलनाडु के लोगों के प्रति पूरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त है। आपको बता दें कि तमिलनाडु की अब तक की सबसे भीषण जहरीली शराब त्रासदी में अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 159 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इस घटना के बाद से प्रदेश में विपक्षी दल एआईएडीएमके और बीजेपी लगातार प्रदर्शन कर रही हैं।