newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Drugs Case: शबाना सईद का कराया गया मेडिकल टेस्ट, नाडियाडवाला पहुंचे NCB दफ्तर

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक प्रसिद्ध फिल्म निमार्ता फिरोज ए. नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala) के घर पर छापा मारा और करीब 3.59 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की। जिसके बाद उनकी पत्नी शबाना सईद (Shabana Saeed) को गिरफ्तार किया गया था।

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक प्रसिद्ध फिल्म निमार्ता फिरोज ए. नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala) के घर पर छापा मारा और करीब 3.59 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की। जिसके बाद उनकी पत्नी शबाना सईद (Shabana Saeed) को गिरफ्तार किया गया था।

इसके बाद सोमवार को नाडियाडवाला की पत्नी और चार ड्रग पेडलर्स जिन्हें कल ड्रग से संबंधित मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था, उनकी मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। इसके अलावा फिरोज नाडियाडवाला को समन भी भेजा गया है। जिसके बाद वो सोमवार को एनसीबी के दफ्तर पहुंच गए हैं।

फिरोज नाडियाडवाला एनसीबी के दफ्तर पहुंच गए हैं। जहां उनसे ड्रग्स केस में पुछताछ होगी इसके अलावा उनके घर ड्रग्स कैसे पहुंची इस बारे में भी सवाल किए जाएंगे।

एनसीबी ने शहर के विभिन्न स्थानों पर और ठाणे में चलाए गए ऑपरेशन में तीन अन्य ड्रग पेडलर्स के अलावा नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से 717.1 ग्राम गांजा, 74.1 ग्राम चरस और 95.1 ग्राम एमडी जब्त किया गया, जिसकी कीमत 3.59 लाख रुपये है।

एक अन्य आरोपी वाहिद ए. कादिर शेख उर्फ सुल्तान के पास से 10 ग्राम गांजा बरामद किया गया। एनसीबी अधिकारी ने कहा कि शबाना सईद का बयान दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। नाडियाडवाला कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ फिल्म निमार्ताओं का एक प्रमुख परिवार है और पिछले तीन दशकों से बॉलीवुड के कई सितारों को पर्दे पर उतारा है।